सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में बाइक सवार एक युवक दिव्यांग के बुजुर्ग के वाहन में लात मार मारते हुए नजर आ रहा है। साथ ही युवक उस बुजुर्ग के सिर से धार्मिक टोपी भी छीनकर भाग जाता है। इस वीडियो को बुजुर्ग के धर्म का उल्लेख करते हुए सांप्रदायिक दावे के साथ लोग शेयर कर रहे हैं।
सदफ आफरीन ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक मुस्लिम बुज़ुर्ग जो चलने में मजबूर है, उसे एक बाइक वाले आतंकी ने लात मारी, उसकी टोपी छीन ली! मुसलमान से नफरत में लोग पागल हो चुके है! और ऐसे लोगों की आबादी बढ़ती ही जा रही है!’
एक मुस्लिम बुज़ुर्ग जो चलने में मजबूर है, उसे एक बाइक वाले आतंकी ने लात मारी, उसकी टोपी छीन ली!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) February 27, 2025
मुसलमान से नफरत में लोग पागल हो चुके है!
और ऐसे लोगों की आबादी बढ़ती ही जा रही है!#झारखंड pic.twitter.com/7oGpAjHmVw
करिश्मा अजीज ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘यक़ीन नहीं आता की इंसान इतना निर्दयी भी हो सकता है या ये नफरत है! झारखंड में एक बाइक सवार द्वारा एक बुजुर्ग मुस्लिम दिव्यांग को पीटने और उसकी रिक्शा को तोड़ने की घटना सामने आई है। @JharkhandPolice कृपया तुरंत कार्रवाई करें और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।’
यक़ीन नहीं आता की इंसान इतना निर्दयी भी हो सकता है या ये नफरत है!
— Karishma Aziz (@Karishma_voice) February 26, 2025
झारखंड में एक बाइक सवार द्वारा एक बुजुर्ग मुस्लिम दिव्यांग को पीटने और उसकी रिक्शा को तोड़ने की घटना सामने आई है। @JharkhandPolice कृपया तुरंत कार्रवाई करें और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। pic.twitter.com/kRve9PrI05
हारून खान ने लिखा, ‘एक बाइक सवार एक बुजुर्ग मुस्लिम विकलांग को पीट रहा है और लात मारकर उसका रिक्शा तोड़ रहा है।’
A bike rider is beating a elder Muslim handicapped & breaking his Rickshaw by kicking it.@JharkhandPolice pic.twitter.com/E5J54JiGgd
— هارون خان (@iamharunkhan) February 26, 2025
इसके अलावा चांदनी, फैजुल हक, साजिद अली, अशरफ हुसैन ने भी इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल सर्च किया तो हमे पूरा वीडियो एक ‘मुकलेसुर भाईजान’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को मुकलेसुर अली ने अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है। इस वीडियो में मुकलेसुर अली बाइक से ब्लॉग बनाते हुए जा रहे हैं, इसी दौरान रास्ते में एक दूसरा बाइक सवार युवक दिव्यांग बुजुर्ग के साथ अभद्रता करता है। इस दौरान मुकलेसुर अली उस बुजुर्ग की मदद करते हैं।
मुकलेसुर अली ने अपने यूट्यूब चैनल के डिटेल सेक्शन सेक्शन में बताया है कि वो अपने चैनल पर केवल मोटर ब्लॉगिंग और स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं।

अपनी पड़ताल में हमने दिव्यांग बुजुर्ग के साथ अभद्रता करने वाले युवक की बाइक के नंबर की डिटेल M-Pariwahan ऐप पर चेक की। जिसमें इस बाइक स्वामी का नाम फिरोज शेख बताया गया है।


दावा | एक मुस्लिम बुज़ुर्ग को आतंकी ने लात मारी, उसकी टोपी छीन ली, मुसलमान से नफरत में लोग पागल हो चुके है। |
हकीकत | यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। इस वीडियो को ब्लॉगर ‘Muklesur Ali’ ने बनाया था। बुजुर्ग को लात मारने वाले युवक की बाइक फिरोज शेख के नाम पर रजिस्टर्ड है। |