Breaking
12 Mar 2025, Wed

हापुड़ में ऊँची जाति के लोगों द्वारा दलित युवती के साथ बलात्कार का दावा भ्रामक है

उत्तर प्रदेश के हापुड में एक दलित युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में जातिये एंगल देते हुए युवती को दलित बताया जा रहा है।

टीओई ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘अगस्त 2023 में एक 21 वर्षीय दलित महिला के साथ कथित तौर पर एक उच्च जाति के व्यक्ति ने बलात्कार किया। उसे और उसके परिवार को पंचायत में 2.5 लाख रुपये में मामला निपटाने के लिए मजबूर किया गया। जब धमकियों और लीक हुए वीडियो के कारण उसकी शादी रद्द कर दी गई।’

महमूद अहमद ने लिखा, ‘राम राज्य यूपी में रेप पीड़िता की इज़्ज़त की बोली की नई दरें आ चुकी हैं। कुल ढाई लाख। कैसे? पहले कोई बाभन, ठाकुर या बनिया किसी दलित लड़की का रेप करेगा फिर उसकी वीडियो बनकर वायरल कर देगा। लड़की की गलती सिर्फ यह है कि वह एक दलित परिवार में योनि लेकर पैदा हुई है। दलित, यानी बाभन’

नितेश ने लिखा, ‘भयावह: ऊंची जाति के व्यक्ति ने दलित महिला के साथ बलात्कार किया , और पंचायत ने 2.50 लाख में मामला शांत करवाने को मजबूर किया। यह घटना अगस्त 2023 की है एक दलित महिला का एक ऊंची जाति के व्यक्ति द्वारा बलात्कार किया जाता है। पीड़ित के परिवार को पंचायत द्वारा मामले को सुलझाने के लिए मजबूर किया जाता है साथ में उन्हें ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं।’

इसके अलावा आकाश मिश्रा, सियाराम सोनी, राकेश ने भी पीडिता को दलित बताया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक थाना हाफिजपुर के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले गांव उबारपुर के पवन ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपित ने आपत्तिजनक स्थिति में बेटी का वीडियो भी बनाया। घर आकर युवती ने अपने स्वजन को जानकारी दी। मामले में पीड़ित ने आरोपित के स्वजन से शिकायत की। जिसके बाद गांव में दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई। पंचायत में आरोपित पक्ष के रविंद्र, चीकू उर्फ चिकू, गुड्डू और अशोक ने दबाव बनाकर ढ़ाई लाख रुपए में फैसला करा दिया गया। घटना के कुछ दिन बाद बेटी की शादी कर दी। इसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म की वीडियो पुत्री के पति को भेज दिया। जिससे उसका रिश्ता टूट गया।

इस मामले में हमने उबारपुर गांव की प्रधान आभा देवी से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज किया है लेकिन पीड़ित अनुसूचित नहीं, ओबीसी वर्ग से है। जबकि पांचों आरोपी जाट हैं। इसके बाद हमारी बात गाँव के पूर्व प्रधान अशोक कुमार से हुई। अशोक इस मामले में आरोपी भी हैं। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष ओबीसी है।

दावा यूपी में ऊँची जाति के लोगों ने दलित युवती का बलात्कार किया।
हकीकतहापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र की इस घटना में पीडिता अनुसूचित वर्ग से नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *