सोशल मीडिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्हें अरुणाचल प्रदेश में दंगे भड़काने और जनजातियों के बीच संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को दोषी ठहराते हुए देखा जा सकता है।
सपा नेता मनोज यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अब आरएसएस पर भी ट्रंप का हमला कर रहा है। ये तो बीजेपी वालों पर लगातार हमला वर होकर मोदी जी को चुनौती दे रहें है। डंका बजाने वाली ढोल में पोल हो गया है।’
अब #आरएसएस पर भी #ट्रंप का हमला कर रहा है। ये तो #बीजेपी वालों पर लगातार हमला वर होकर मोदी जी को चुनौती दे रहें है।
— मनोज यादव (@Manoj_Yadav_) March 9, 2025
डंका बजाने वाली ढोल में पोल हो गया है। pic.twitter.com/TFChGJUKED
प्रिय पन्त ने लिखा, ‘अब ट्रंप आरएसएस पर हमला कर रहे हैं। वे बीजेपी समर्थकों पर लगातार हमला कर किसको को चुनौती दे रहे हैं’
अब ट्रंप आरएसएस पर हमला कर रहे हैं। वे बीजेपी समर्थकों पर लगातार हमला कर किसको को चुनौती दे रहे हैं?? Video 👇👇#ChampionsTrophy2025 #LCDLFAllStars #LaCasaDeLosFamososCol #حساب_المواطن #ChampionsTrophyFinal pic.twitter.com/uhYxOlQhbA
— प्रिया पंत 🇮🇳(Priya Pant)🇮🇳 (@priyapantchimu2) March 10, 2025
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने ट्रम्प के इस बयान से संबंधित जांच करने के लिए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हालाँकि हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो पुष्टि करती हो कि ट्रंप ने आरएसएस और अरुणाचल प्रदेश के बारे में बयान दिए है।
इसके बाद हमे यह वीडियो फेसबुक पर ‘AI of Arunachal Pradesh’ नाम के फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि अरुणाचल प्रदेश में हो रही सभी घटनाओं को देखते हुए ये सिर्फ मेरी धारणाएं हैं।’

वहीं फेसबुक पेज के अबाउट सेक्शन में भी लिखा है कि हम AI व्यक्तित्वों का उपयोग करके स्क्रिप्टेड वीडियो पोस्ट करते हैं।

हमने ट्रंप के भाषण के वीडियो की बारीकी से जांच की और पाया कि ऑडियो और ट्रंप के होठों की हरकतों में कई विसंगतियां हैं। इसके अलावा वीडियो में उनके भाषण के दौरान कई बार कट लगाए गए हैं। अपनी पड़ताल में हमे ट्रंप के 2017 में NBC न्यूज़ के साथ इंटरव्यू मिला। इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि इसी वीडियो का इस्तेमाल अब इस वायरल वीडियो को बनाने के लिए किया गया है।
इसके बाद हमें पीआईबी फैक्ट चेक का एक्स पोस्ट भी मिला जिसमें वायरल वीडियो का खंडन करते हुए बताया गया है कि यह एआई द्वारा संपादित किया गया था।
An AI-edited video, circulating on social media, falsely depicts US President Donald Trump making a statement about the Donyi Polo community of Arunachal Pradesh
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 6, 2025
#PIBFactCheck
✔️This is a digitally altered #fake video
💠Beware of such AI-edited videos on social media pic.twitter.com/UN8drQC5CJ
दावा | ट्रंप ने आरएसएस पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया। |
हकीकत | यह वीडियो एडिटेड है। |