Breaking
16 Apr 2025, Wed

बेटे को पति बताने वाली महिला का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया में एक वायरल है। इस वीडियो में एक महिला कहती है कि उसका बेटा ही उसका पति है, उसने अपने बेटे से शादी कर ली है। वीडियो के साथ लोग हिन्दू धर्म की आलोचना कर रहे हैं।

नासिर जमाल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘संस्कारी सनातनी हिंदू महिला अपने बेटे को अपना पति कह रही है मतलब मां बेटा का रिश्ता हिंदू में ऐसा होता है क्या एक औरत के न जाने कितने पति भी हिंदू सनातन में है. मां बेटा भाई बहन बाप बेटी भी होता होगा रिश्तों में झोल है तभी तो अय्याश लोग सनातन अपना रहे है।’

नेशन मुस्लिम ने लिखा, ‘संस्कारी हिन्दू महिला अपने ही बेटे को पति बनाकर माँ-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया! इस महिला के बेटे के साथ वाली वीडियो देखना है कमेंट करें’

जयदीप कश्यप ने लिखा, ‘हिंदू महिला ने अपने ही बेटे को पति बना लिया मां बेटे के रिश्ते को किया शर्मसार’

द मुस्लिम ने लिखा, ‘मुझे तो एक बार में यकीन ही नहीं हुआ। कई बार सुना तो पता चला कि यह औरत बोल रही है कि इसका बेटा ही इसका पति है। आप समझ रहे हैं ना? बदनाम केवल मुसलमान हैं। ये वीडियो कहां का है इसकी जांच हो रही है..!! लेकिन जिस जगह से लड़का पैदा हुआ उसी जगह के लिए इतनी कशमकश?’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इस महिला के कई वीडियो ‘RS Bihar 24‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिले।

हमने ‘RS Bihar 24’ से संपर्क किया तो हमारी बात से विशाल से हुई। विशाल ने बताया कि इस महिला का नाम कविता देवी है। उनके वीडियो में कविता के साथ दिखने वाला युवक उसका बेटा है, वो उसका पति नहीं हैं। कविता देवी एक कंटेंट क्रिएटर हैं, सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए इस तरह वीडियो बनाती है।

इसके बाद हमे कविता देवी का एक वीडियो ‘Saddam Day Vlog’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में 42 सेकेंड से कविता देवी ने बताया कि वो सच ये है कि वो बस वीडियो रील बनाती हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कविता ने कहा कि वो जो बोलती हैं, बस डायलॉग है। हम एक साल वीडियो बनाए, वायरल नहीं हुए। अब एक वीडियो में बोल दिया कि हम बेटे से शादी करेंगे तो वायरल हो गया। हम अपने बेटे को 9 महीने गर्भ में पाला है। कविता देवी ने बताया कि वो यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते हैं।

पड़ताल में आगे हमें कविता देवी का फेसबुक पेज भी मिला, जिस पर इस प्रकार के कई वीडियो मौजूद हैं।

दावा हकीकत
महिला कहती है कि उसका बेटा ही उसका पति है, उसने अपने बेटे से शादी कर ली है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए बनाया गया है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *