Breaking
7 May 2025, Wed

जम्मू कश्मीर में किशनगंगा बांध का दरवाजा टूटने का दावा झूठा है

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए। वहीं दूसरी ओर रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट डैम से भी पानी बंद कर दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। पाकिस्तानी यूजर्स इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि भारत ने जम्मू कश्मीर में किशनगंगा बांध को बंद किया लेकिन पानी के ज्यादा दबाव की वजह से दरवाजा टूट गया है। इस वजह से पाकिस्तान को आपूर्ति होने लगी है।

जफर ने लिखा, ‘सिर्फ मोदी ही खाली नहीं है, बांध के गेट भी टूट गए हैं, गेट क्यों बंद हैं? डर से टूट रहे हैं। कृष्णा गंगा बांध का गेट पानी के दबाव से टूट गया।’

जिनिया ने लिखा, ‘पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोकने वाले किशनगंगा बांध के गेट पानी का दबाव नहीं झेल पाए और टूट गए, जिसके बाद पाकिस्तान को हमेशा की तरह पानी मिल रहा है और भारत हाथ पर हाथ धरे बैठा है। यह देश ईश्वर प्रदत्त है, दुनिया में ईश्वर ही इसकी मदद करता है।’

इसके अलावा ने अमीर हमजा, द कॉमन वॉयस, टैक्टिकल ट्रिब्यून, इस्लामाबाद इनसाइडर ने यही दावा किया है। साथ ही इस वीडियो को यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ भी पोस्ट किया गया है। 

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने देखा कि यह वीडियो ‘रिपब्लिक भारत’ समाचार चैनल का है इसीलिए हमने इस चैनल के यूट्यूब, फेसबुक, वेबसाइट को खंगाला हालाँकि हमे यहाँ इस सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हमने गूगल पर इस सम्बन्ध में अन्य मीडिया खबर भी तलाशी लेकिन किशनगंगा बांध का दरवाजा टूटने से सम्बंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। 

इसके बाद हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे यूट्यूब पर मिला। Daily Mail World ने इस वीडियो को 17 मई 2019 को अपलोड किया था। वीडियो के साथ टाईटल और डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि डनलप झील पर 90 साल पुराना बाँध टूट गया।

पड़ताल में हमे इस सम्बन्ध में ‘New Civil Engineer’ वेबसाइट पर 17 मई 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली, रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सस में 91 वर्ष पुराना बांध टूट गया, जिससे 170 हेक्टेयर जलाशय कुछ ही मिनटों में सूख गया। अमेरिकी नदी प्राधिकरणों ने बांध के स्पिलगेट में से एक के ढहने के लिए पुराने संरचनात्मक स्टील को जिम्मेदार ठहराया है। इस ढहने के कारण डनलप झील की गहराई दो मीटर से ज़्यादा कम हो गई।

दावा हकीकत
जम्मू कश्मीर में पानी के दबाव की वजह से किशनगंगा बांध का दरवाजा टूट गया।किशनगंगा बांध का दरवाजा टूटने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह वीडियो अमेरिका के टेक्सस का है जहाँ साल 2019 में डनलप झील पर 90 साल पुराना बाँध टूट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *