सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ युवक मिलकर एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रकरण के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि सिद्धार्थनगर में फैजल खान को मुसलमान होने की वजह से पीटा गया, साथ ही कुछ लोग युवक के धर्म का उल्लेख करते हुए सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूपी के सिद्धार्थनगर में एक मुस्लिम युवक को चंदन पाण्डेय नाम का अपराधी गुंडों के साथ मुसलमान होने के नाते पीट-पीट कर मार देना चाहता है। योगी सरकार में मुसलमान निशाने पर हैं।’
यूपी के सिद्धार्थनगर में एक मुस्लिम युवक को चंदन पाण्डेय नाम का अपराधी गुंडों के साथ मुसलमान होने के नाते पीट-पीट कर मार देना चाहता है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) August 2, 2025
योगी सरकार में मुसलमान निशाने पर हैं। pic.twitter.com/c8ELl9IGjx
हारून ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में मुस्लिम युवक फैजल खान को चंदन पांडे और उसके सहयोगी ने पीट-पीटकर मारने की कोशिश की।’
Trigger warning ⚠️
— هارون خان (@iamharunkhan) August 2, 2025
Muslim youth Faizal Khan was tried to be lynch€d by Chandan Pandey and his associate in UP's Siddharth Nagar. pic.twitter.com/wqylerzPFh
मोहम्मद समीर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में रहने वाले चंदन पांडे और उसके साथी ने मुस्लिम युवक फैजल खान की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की’
🚨 ब्रेकिंग
— MOHD__SAMEER (@IMSameerIndia) August 2, 2025
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में रहने वाले चंदन पांडे और उसके साथी ने मुस्लिम युवक फैजल खान की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की… @Uppolice संज्ञान में लें
Via:- @iamharunkhan pic.twitter.com/AWUsvGeaJS
इसके अलावा बीएल बैरबा, महफ़ुज़ालम, AlaeddinAgain ने भी पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 31 जुलाई को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर क्षेत्र की है जहाँ अपशब्द को लेकर फैजल को पीटा गया। पीड़ित की मां नाजमा खातून की शिकायत पर संजय, चंदन समेत पांच युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके बाद हमे एक स्थानीय पत्रकार की मदद से इस प्रकरण की एफआईआर कॉपी भी मिली। पीड़ित पीड़ित फैजल की माँ नाजमा खातून ने बताया है कि उनके बेटे फैजल खान को अमजद पुत्र मनार, चंदन, पांडेय समेत तीन अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। नाजमा की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इस प्रकरण में हमने सिद्दार्थनगर कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी इसीलिए युवक फैजल खान को पीटा गया था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं। आरोपियों में मुस्लिम युवक भी शामिल हैं।
दावा | सिद्दार्थनगर में मुस्लिम युवक फैजल खान को पीटा गया। |
हकीकत | सिद्दार्थनगर में दोनों पक्षों में कहासुनी की वजह से फैजल खान को पीटा गया था। आरोपियों में मुस्लिम युवक भी शामिल हैं। |