Breaking
19 Nov 2025, Wed

बिहार चुनाव नतीजों के बाद वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के नाम पर भ्रामक वीडियो वायरल हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने 89 सीटें और जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं और एक तरह से पूरा चुनाव क्लीन स्वीप कर लिया। वहीं महागठबंधन के सभी दलों की सीटें मिलकर 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं, आरजेडी मात्र 25 सीटें ही जीत सकी। चुनाव संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हैं, इन वीडियो के साथ दावा है कि बिहार में नतीजों के बाद लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत माता की जय नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘चुनाव नतीजों के बाद बिहार में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।’

इस वीडियो को 𝙄𝙣𝙗𝙖 𝐌𝐫 𝙃𝙪𝙢𝙖𝙣𝙞𝙨𝙩, नूर राजपूत, अरुण कुमार, मोहम्मद वासिम, करिश्मा अजीज और रफीक मिस्त्री ने पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में यह वीडियो हमें इंडिया टाइम्स नाम के यूट्यूब चैनल पर 22 सितंबर 2025 को पोस्ट मिला। डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह वीडियो गुवाहाटी में हजारों लोगों द्वारा गायक जुबीन गर्ग की अंतिम विदाई का है।

करिश्मा अजीज ने लिखा, ‘बिहार चुनाव के बाद लोग इलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है की वोट चोरी हुई है वरना RJD से कम वोट शेयर होने के बाद भी BJP इतने सीट कैसे जीत गई।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में यह वीडियो हमें कांग्रेस के छात्र संघ NSUI के एक्स हैंडल पर 20 अगस्त 2025 को पोस्ट मिला। पोस्ट में इसे राजस्थान का बताते हुए लिखा है, ‘@NSUIRajasthan ने लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ़ अपनी मज़बूत आवाज़ उठाते हुए ईसीआई–भाजपा की वोट हेराफेरी के विरोध में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया। छात्रों की ताक़त और मशालों की रौशनी ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’

इससे संबंधित 20 अगस्त को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक देश के चुनावों में कथित वोट चोरी के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई ने जोधपुर में मशाल जुलूस निकाला। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में यह जुलूस जोधपुर शहर, जोधपुर देहात और फलोदी इकाइयों ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। जुलूस जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय शहीद स्मारक से शुरू होकर गांधी मूर्ति मेडिकल चौराहे तक निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशालें लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

मिस्टर खान नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘आज का दिन बिहार में काफ़ी संघर्ष भरा रहा। एक दिन में कितनी जनसैलाब आया कितना कुछ हुआ राष्ट्रीय मीडिया और चैनलों पत्रकारों से दूर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बिहार का बच्चा बच्चा सड़को पर निकल कर अपने मताधिकार की लड़ाई लड़ने लगा है।’

इस वीडियो को प्रेमानंद आजमगढ़ी, मायरा सिद्दीकी ने भी पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में यह वीडियो हमें 9 नवंबर 2025 को राहुल यदुवंशी नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट मिला। पोस्ट में केवल आरजेडी लिखा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो आरजेडी की किसी रैली का है। हालाँकि यह स्पष्ट है कि यह वीडियो बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले का है। बिहार में चुनाव के नतीजे 14 नवम्बर को आए थे।

निखिल कुमार ने खान सर का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमें राहुल गांधी जी के बातों पर विश्वास नहीं होता था, पर बिहार चुनाव से हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है :- खान सर’

इस वीडियो को खुराफत, दिनेश चौहान ने भी पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में रिवर्स सर्च करने पर यह वीडियो हमें 31 जुलाई 2024 को ZEE बिहार झारखंड के यूटब चैनल पर पोस्ट मिला। वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के बाद पटना सहित पूरे बिहार के कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही थी। इस दौरान सदर एसडीएम ने खान सर के कोचिंग सेंटर का निरक्षण किया।

पत्रकारों ने जब उनकी कोचिंग के इन्फ्राट्रक्चर के बारे में सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए वीडियो में ठीक 00:37 मिनट पर खान सर ने कहा कि ‘तीन रास्ते हैं निकलने के लिए। दो एग्जिट होना चाहिए लेकिन हमारे पास तीन रास्ते हैं। इमरजेंसी के टाइम पर छात्रों को निकलने के लिए पर्याप्त रास्ते हैं।’

शान सुंदर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि बिहार में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो सिटी न्यूज राजकोट के फेसबुक पेज पर मिला। इसके मुताबिक गुजरात के बोटाद में आम आदमी पार्टी के किसान महापंचायत में पुलिस-किसानों के बीच झडप हुई। पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़े।

इस सम्बन्ध में 12 अक्टूबर को प्रकाशित टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के बोटाद में हडाद गांव में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित किसान महापंचायत के दौरान हिंसा भड़क उठी। जब पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा और पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

मंजीत घोषी ने बिहार में वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में यह वीडियो हमें 26 सितंबर को धर्मेश दीक्षित नाम के एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। जिसके मुताबिक यह वीडियो जयपुर का का है। जहां राजस्थान के झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया था।

हमें NDTV राजस्थान की एक रिपोर्ट भी मिली जिसके मुताबिक ये जुलूस 25 सितंबर को राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा के बेटे और उनके समर्थकों ने जयपुर में मशाल जुलूस निकाला था। नरेश मीणा पिछले 14 दिन से अनशन पर थे। उनकी मांग थी कि झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को न्याय मिले। दरअसल राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *