सिडनी के बॉन्डी बीच पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई। हमले का 25 वर्षीय गुनहगार नवीद अकरम अब होश में आ चुका है, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उसे अस्पताल में ही गिरफ्तार किया है। नवीद अकरम ने अपने पिता साजिद अकरम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था हालाँकि साजिद अकरम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। इस बीच सोशल मीडिया में ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में क्रिसी बैरेट कहती हुईं नजर आ रही हैं कि आतंकी हमले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया हैं। भारत जाँच में उनकी सहायता कर रहा है।
एमडी उमैर खान ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद में शामिल होने के आरोप में चार और भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि ये लोग भारत से ऑपरेट होने वाले एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा हैं।’
Four more Indian nationals arrested in Australia for involvement in terrorism.
— MD Umair Khan (@MDUmairKh) December 21, 2025
Australian authorities say these individuals are part of wider terrorist network operating from India. pic.twitter.com/TM69SoIzl5
Schlangenjager ने लिखा, ‘क्रिस्टी बैरेट, ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस कमिश्नर ने बॉन्डी हमले की घटना के बाद 4 भारतीय नागरिकों वाले एक बड़े नेटवर्क के शामिल होने की पुष्टि की है।’

मिस्टर त्यागी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में निर्दोष लोगों की हत्या के मामले में एक बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया है, जिसमें चार भारतीय मुस्लिम भी शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर के कार्यालय से बयान आया है कि भारत जाँच में उनकी सहायता कर रहा है। भारत सरकार को चाहिए कि वह अपनी तरफ़ से भी पूरी कोशिश करे, ताकि दोषियों को फाँसी की सज़ा दिलाई जा सके। रवीश कुमार इनके लिए एक घंटे का शो करें और बताएँ कि किस तरह ये भारत से ऑस्ट्रेलिया जाकर बड़ी मेहनत से आतंक फैला रहे थे।’
ऑस्ट्रेलिया में निर्दोष लोगों की हत्या के मामले में एक बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया है, जिसमें चार भारतीय मुस्लिम भी शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर के कार्यालय से बयान आया है कि भारत जाँच में उनकी सहायता कर रहा है।
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) December 20, 2025
भारत सरकार को चाहिए कि वह अपनी तरफ़ से भी पूरी कोशिश करे, ताकि दोषियों को… pic.twitter.com/oh8bkCnA4i
जार्डन ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने पुष्टि की कि बोंडी हमले में एक बड़ा नेटवर्क शामिल था। बाद में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, भारतीय एजेंसियां विश्व स्तर पर आतंकवाद में शामिल रही हैं।’
🇦🇺 Australian Federal Police Commissioner Krissy Barrett confirmed that the Bondi attack involved a wider network. Four Indian nationals were later arrested.
— Zardan Sangzi (@ZardanSi) December 20, 2025
From Pakistan to Australia, Indian agencies have been involved in terrorism globally. pic.twitter.com/3A5sbeFoC8
इसके अलावा शमा, सिद्दकी साजिद, Pakistan Strategic Prism, तैमूर मलिक, जोत्ती वर्मा ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इससे सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया लेकिन हमे ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे असल वीडियो ‘The guardian‘ के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस की कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने पुष्टि की है कि बॉन्डी बीच आतंकी हमले में शामिल जीवित हमलावर पर 59 आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में न्यू साउथ वेल्स की संयुक्त काउंटर-टेररिज़्म टीम जांच को आगे बढ़ाने के लिए और तलाशी अभियान चलाएगी।
बैरेट ने कहा, ‘जांच के लिए बहुत सारा सामग्री (डिजिटल डेटा, दस्तावेज़ आदि) है जिसकी जांच की जानी बाकी है। एएफपी (ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस) देश के भीतर और विदेशों में मौजूद एजेंसियों के साथ मिलकर यह समझने की कोशिश कर रही है कि आरोपी की गतिविधियाँ क्या थीं और ऑस्ट्रेलिया व विदेशों में वह किन लोगों के संपर्क में था।’ उन्होंने यह भी कहा कि एएफपी उन लोगों की भी जांच कर रही है जिन्हें ‘नफरत फैलाने वाले उपदेशक’ (hate preachers) कहा गया है।
| दावा | ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने कहा कि आतंकी हमले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया हैं। भारत जाँच में उनकी सहायता कर रहा है। |
| हकीकत | यह वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। |

