Breaking
22 Dec 2025, Mon

सड़क पर लोगों के हुजूम का यह वीडियो अरावली को लेकर प्रदर्शन का नहीं है

अरावली को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर लोगों की भारी भीड़ का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में लाखों किसान अरावली बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

अरे शुक्लाजी ने एक्स पर वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘किसी ने कहा था कि भारत विरोध नहीं कर सकता।यह रहा भारत। राजस्थान सरकार अब बैकफुट पर है, कह रही है कि सिर्फ़ 0.01% पेड़ काटे जा रहे हैं। वह 0.01% भी क्यों काटना है? क्या तुम्हारे बाप ने वे पेड़ लगाए थे? तुम पेड़ लगाने या उनके ज़िंदा रहने की गारंटी नहीं दे सकते, फिर भी तुम उन्हें काट रहे हो जो पहले से खड़े हैं। एक पेड़ को वह ऑक्सीजन देने में दशकों लगते हैं जिसे तुम मिनटों में खत्म कर देते हो।…’

डॉ निम्मो यादव ने लिखा, ‘ये राजस्थान के किसान हैं जो अरावली पहाड़ियों को बचाने के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यकीन मानिए, कोई भी मीडिया इसे कवर नहीं कर रहा है।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे पता चला कि यह वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को आपस में जोड़कर बनाया गया है। 

हमने इस वीडियो के पहले हिस्से के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमें जय महाराष्ट्र न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 31 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया था यूट्यूब पर इसे महाराष्ट्र के बुलढाणा में गजानन महाराज की पालखी यात्रा का बताया गया है। वीडियो में ठीक 13 सेकेंड पर वायरल हिस्से को देखा जा सकता है।

वहीं दूसरे हिस्से को  रिवर्स सर्च करने पर यह वीडियो हमें ‘all_about_phaltan‘ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट मिला। इस वीडियो को 22 जून 2025 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के कैप्शन में ‘हिंदकेसरी पेडगाव मैदान’ का बताया गया है।’

इस सम्बन्ध में saamtv esakal की रिपोर्ट से पता चलता है कि महाराष्ट्र में सतारा के हिंदकेसरी पेडगाव मैदान में बैलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

दावाराजस्थान में लाखों किसान अरावली बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
हकीकतयह वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को आपस में जोड़कर बनाया गया है। दोनों पुराने वीडियो महाराष्ट्र के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *