सोशल मीडिया में एक कब्र पर रोते हुए दो बच्चों का वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि सूडान में अपनी माँ की कब्र पर बच्चे रो रहे हैं।
हसंराज मीणा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सूडान में संघर्ष ने बच्चों की मासूमियत को छीन लिया। दो छोटे बच्चे अपनी मां की कब्र के पास गले लगते हुए, इस मानवीय संकट की दर्दनाक सच्चाई दिखा रहे हैं। दुनिया को अब आंखें नहीं मूंदनी चाहिए।’
सूडान में संघर्ष ने बच्चों की मासूमियत को छीन लिया। दो छोटे बच्चे अपनी मां की कब्र के पास गले लगते हुए, इस मानवीय संकट की दर्दनाक सच्चाई दिखा रहे हैं। दुनिया को अब आंखें नहीं मूंदनी चाहिए। pic.twitter.com/P73rrxSXao
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) December 23, 2025
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘कलेजा चीरने वाला दृश्य आया है सूडान से जहाँ सूडान के दो अकेले बच्चे अपनी माँ की कब्र पर रोते हुए कह रहे हैं, “ओह माँ, मैं थक गया हूँ, तुम मुझे जवाब क्यों नहीं देतीं? मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया।’
कलेजा चीरने वाला दृश्य आया है सूडान से 😭 जहाँ
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) December 23, 2025
सूडान के दो अकेले बच्चे अपनी माँ की कब्र पर रोते हुए कह रहे हैं, "ओह माँ, मैं थक गया हूँ, तुम मुझे जवाब क्यों नहीं देतीं? मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया।
pic.twitter.com/VQR2WSmr2h
शुभाना ने लिखा, ‘सूडान के दो अकेले बच्चे अपनी माँ की कब्र पर रोते हुए कह रहे हैं, “ओह माँ, मैं थक गया हूँ, तुम मुझे जवाब क्यों नहीं देतीं? मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया।’
सूडान के दो अकेले बच्चे अपनी माँ की कब्र पर रोते हुए कह रहे हैं, "ओह माँ, मैं थक गया हूँ, तुम मुझे जवाब क्यों नहीं देतीं? मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया।💔 pic.twitter.com/Z0eyUKOF6f
— Sam Subhana (@reallySham) December 22, 2025
इसके अलावा आवेश तिवारी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो टिकटॉक पर मिला। यूजर zayren07 ने इस वीडियो को सबसे पहले अपलोड किया था। वीडियो के साथ ‘Contains AI-generated media’ का टैग भी लगा हुआ है। जो यह स्पष्ट करता है कि इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है।

हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को AI कंटेंट की जाँच करने वाले टूल Hive Moderation की वेबसाइट पर भी चेक किया, यहाँ भी इसे AI जेनरेटेड बताया गया।

पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि इस टिकटॉक अकाउंट ने इसी तरह के कई AI वीडियो बनाए हैं।

| दावा | सूडान में अपनी माँ की कब्र पर बच्चे रो रहे हैं। |
| हकीकत | यह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है। |

