बीते दिनों से सोशल मीडिया में एनबीटी का एक पोस्टकार्ड वायरल है। दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा कि हमे दलित, मुस्लिम, यादव का वोट नहीं मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।
केआरके ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सरजी आपको कोई भी वोट नहीं देगा, तब भी आप ही जीतोगे, ये तो सब जानते हैं, चुनाव आयोग जिंदाबाद’
Sir Ji aapko Koi Bhi Vote Nahi Dega, Tab Bhi Aap Hi Jeetoge, Ye Toh Sab Jaante Hain. @ECISVEEP Zindabad. pic.twitter.com/4gP21IfqFn
— KRK (@kamaalrkhan) December 29, 2025
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से परास्त हो चुके योगी आदित्यनाथ जी की एंठेन देखिए इन्हें सर्व समाज का अब तीसरी बार वोट नहीं चाहिए।….’

विशाल यादव ने फेसबुक और यूट्यूब पर इसे खबर की तरह पेश करते हुए लिखा, ‘मुझे मुस्लिम, दलित और यादव का वोट नहीं चाहिए’
इसके अलावा बसावन इंडिया, गुफरान आलम, गर्वी रावत, खुलासा इंडिया, राजेश कुशवाहा, विनीत, रकीब, आनन्द यादव, बॉबी शबनम, केके, बामसेफ, नागपुर कांग्रेस सेवादल, महेश पटेल, राहुल यादव ने भी इसे पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके बाद हमने वायरल पोस्टकार्ड को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान असल पोस्टकार्ड हमें एनबीटी हिंदी न्यूज के एक्स अकाउंट पर मिला।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दंगा कैसे होता है और दंगाई का उपचार कैसे होना है, तो बरेली के मौलाना से पूछ लो.अब यहां न कर्फ्यू है और न दंगा है, अब यूपी में सब चंगा है. ये है नया यूपी."#CMYogi #YogiAdityanath #SamajwadiParty #UPAssembly pic.twitter.com/3nCWEugrd8
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) December 24, 2025
वायरल पोस्टकार्ड का एनबीटी ने भी खंडन करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर NBT के नाम से कई पोस्ट वायरल हो रही हैं और उन फ़र्ज़ी पोस्ट के जरिये भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं. इस पोस्ट में दो तस्वीरें लगी हैं, जिनमें से एक फेक हैं और एक असली हैं।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर NBT के नाम से कई पोस्ट वायरल हो रही हैं और उन फ़र्ज़ी पोस्ट के जरिये भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं.
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) December 25, 2025
इस पोस्ट में दो तस्वीरें लगी हैं, जिनमें से एक फेक हैं और एक असली हैं.
NBT की किसी भी खबर की सत्यता जांचने के लिए केवल NBT के आधिकारिक सोशल… pic.twitter.com/wNeeLAjZyn
| दावा | सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें मुस्लिम, दलित, यादव वोट नहीं भी मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे। |
| हकीकत | यह दावा फर्जी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से एनबीटी का वायरल पोस्टकार्ड एडिटेड है। |

