Breaking
27 Jan 2026, Tue

भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन का यह वीडियो यूजीसी को लेकर नहीं है

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से जारी ‘उच्च शिक्षण संस्थानों के ‘नियम 2026’ ने देश के सवर्ण समाज में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों ने इसे ‘सामान्य वर्ग विरोधी’ करार देते हुए सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो को अलग अलग वीडियो जोड़कर बनाया गया है। इस वीडियो में लोग छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वीडियो को अगला हिस्सा कैंडिल मार्च का है। इस वीडियो को यूजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बताया जा रहा है।

अनुज अग्निहोत्री ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या क्या दिन देखने पड़ रहे हैं जो समाज कभी जिंदाबाद बोलता था आज वही समाज मुर्दाबाद बोल रहा है।’   

दीपक दीक्षित ने लिखा, ‘वाह क्या सीन है…..’  क्या है हकीकत?

इसके अलावा समन्त शेखावत ने भी पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो को पहले हिस्से ‘भाजपा कार्यालय सामने विरोध प्रदर्शन’ के स्क्रीन’शॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमे ‘Virat News Silvassa‘ के  इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को 28 मई 2025 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग मनरेगा मजदूरों को नियमित रोजगार देने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और भाजपा सरकार से मजदूरों को उनका हक देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की गई।

हमे इस सम्बन्ध में अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कांग्रेस ने मनरेगा के मजदूरों के कार्य दिवस में कटौती को विरोध प्रदर्शन किया था।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के दूसरे हिस्से ‘कैंडिल मार्च’ के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया। पड़ताल में यह वीडियो हमे ‘MERA GAON MERA DESH LIVE NEWS‘ यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 9 दिसम्बर 2024 को अपलोड किया गया था वीडियो के साथ बताया गया है कि बिहार के खान सर ने BPSC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस सम्बन्ध में हमे दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली, रिपोर्ट के मुताबिक BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पटना के फेमस टीचर खान सर भी छात्रों के सपोर्ट में शामिल हुए, जिन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले ल‍िया। उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। हालांकि डेढ़ घंटे बाद उन्‍हें छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *