Breaking
29 Jan 2026, Thu

ब्राह्मण प्रोफेसर से तंग आकर ओबीसी वर्ग की महिला शिक्षिका ने आत्महत्या नहीं की

सोशल मीडिया में एक महिला की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ब्राह्मण प्रोफेसर की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला शिक्षक ने आत्महत्या कर ली।

P R Doharey ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘UGC कानून इसलिए भी जरूरी है’

शेखर चन्द्र मित्रा ने लिखा, ‘आख़िर किस लिए इतना गुमान है, भूदेवों कितनी झूठी आपकी यह शान है, भूदेवों… हम आपसे मामूली सवाल भी न पूछें यहां आप क्या कोई भगवान हैं, भूदेवों’

जसराज आजाद ने लिखा, ‘UGC ACT इसलिए जरूरी है।’

इसके अलावा गर्वी रावत ने भी इसी दावे के साथ पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर हमे मीडिया संस्थान ‘पत्रिका‘ की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। 27 जनवरी 2026 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के वैशाली में वैशाली के एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर प्रिया भारती ने आत्महत्या कर ली। महिला का शव उसके मकान में मिला।

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मम्मी-पापा सॉरी! मुझे किसी से भी कोई विवाद नहीं है। ये कोई हत्या नहीं है। मैं प्रिया भारती अपनी बीमारी की वजह से जीवन लीला समाप्त कर रही हूं। इसमें किसी व्यक्ति का कोई हाथ नहीं है। मेरा शरीर रसलपुर ना ले जाया जाए। मेरा अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही कर दिया जाए।  मुखाग्नि मेरी बेटी से दिलवाई जाए ना कि मेरे पति से। मेरा मोबाइल मेरे पति को सौंप दिया जाए। मोबाइल के नोट्स में कुछ मैसेज, ऑडियो और वीडियो हैं। जिसका पासवर्ड मेरे पति को मालूम है। जिसका भी मैंने दिल दुखाया है सब से माफी मांगती हूं। पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि मेरा पोस्टमॉर्टम ना कराए। मेरे पति या परिवार पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए। ये कदम मेरा व्यक्तिगत है। मम्मी, भाई जी आपकी बेटी हार गई। सॉरी मम्मी। साढ़े 5 लीटर दूध का पैसा बकाया है। मेरे पर्स में पैसे हैं उसमें से दे दिया जाए।’ 

वहीं महिला के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। मृतका के ममेरे भाई गुंजन कुमार ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है, प्रिया की हत्या की गई है। प्रिया के मामा हरिकांत गिरी ने कहा कि वह एक सप्ताह पहले घरेलू विवाद के बाद अपनी 3 महीने की बेटी को लेकर रसूलपुर चली आई थी। जब घटना हुई तब हम उसके किराए के घर पर पहुंचे। महिला टीचर का पति दीपक कुमार रक्सौल में ICICI बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर है।

इस सम्बन्ध में NBT की रिपोर्ट में बताया गया है कि वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव में किराए के कमरे में रह रही प्रिया की मौत को लेकर परिजनों का कहना है, ‘वो कभी सुसाइड नहीं कर सकती। मेरी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग थी। उसका मर्डर हुआ है। सबूत मिटाने के लिए उसके शव को लटका दिया।’ 

प्रिया की मां इंद्रकला भारती का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बहुत मजबूत थी और कभी आत्महत्या नहीं कर सकती थी। परिवार ने आरोप लगाया कि नोट पर किए गए हस्ताक्षर प्रिया के मूल हस्ताक्षरों से मेल नहीं खाते। उनके अनुसार, यह हत्या को आत्महत्या का रूप देने की एक सोची-समझी साजिश है ताकि सबूतों को मिटाया जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया की शादी 16 नवंबर 2024 को रक्सौल में प्राइवेट बैंक में मैनेजर दीपक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 5 लाख रुपए और गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी। मां ने बताया कि 15 जनवरी को सास और ननद ने प्रिया की तीन महीने की मासूम बच्ची को जबरन अपने पास रख लिया और प्रिया को अकेले किराए के कमरे में भेज दिया। मौत से एक दिन पहले प्रिया ने फोन पर रोते हुए बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उसके साथ मारपीट की गई है। मृतका की मां ने दावा किया कि प्रिया के सिर पर गहरे जख्म और चोट के निशान स्पष्ट दिख रहे थे, जो संघर्ष की ओर इशारा करते हैं। 

प्रिया के चचेरे भाई अजीत ने एक बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वे शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले जा रहे थे, तब पति दीपक ने करीब 50 लोगों और कथित राजनीतिक रसूख के साथ उनका रास्ता रोका। दबंगई दिखाते हुए शव को परिजनों से छीन लिया गया और कोनहारा घाट ले जाकर बीच नदी में प्रवाहित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि साक्ष्यों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए ही विधि-विधान के बिना शव को जल प्रवाहित किया गया। 

दावाब्राह्मण प्रोफेसर की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला शिक्षक ने आत्महत्या कर ली
हकीकतबिहार के वैशाली में शिक्षिका प्रिया भारती का शव पंखे से लटका मिला था। सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह बीमारी बताया गया है जबकि मृतका के परिवार ने अपने दामाद पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। महिला शिक्षिका का पति दीपक कुमार ICICI बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *