बीते दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोग एक पुजारी को पीट रहे हैं। वीडियो के साथ दावा है कि पुजारी ने महिलाओं के साथ छेड़खानी की इसीलिए उसे पीटा गया।
लखन मीणा ने लिखा, ‘मंदिर में पूजा करने आती महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था पंडित, लोगों ने पंडित का भूत उतार दिया।’
मंदिर में पूजा करने आती महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था पंडित, लोगों ने पंडित का भूत उतार दिया।🔥🔥🔥 pic.twitter.com/80ZqqBiHxs
— Lakhan meena (@LakhanmeenaIND) January 28, 2026
रवि आर्या ने लिखा, ‘यह मऊ है हमारा शहर और भीटी में बाबा साहब की एक बहुत शानदार प्रतिमा है चौक पर ही, पुजारी था मंदिर का और महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था, फिर समाज ने धो दिया अच्छे से।
यह मऊ है हमारा शहर और भीटी में बाबा साहब की एक बहुत शानदार प्रतिमा है चौक पर ही,
— Ravi Arya (@raviadi7793) January 28, 2026
पुजारी था मंदिर का और महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था, फिर समाज ने धो दिया अच्छे से। pic.twitter.com/IZ0GjBbxri
Settingnath ने लिखा, ‘प्रयागराज के पास कहीं मनकामेश्वर मंदिर है,एक बार एक लड़की बता रही थी कि उधर का एरिया बहुत सूनसान है इसलिए ब्राह्मणों के लड़के लड़कियों को उठा लिया करते हैं वो भी दिन में ही। लड़की वहीं लोकल की रहने वाली है पहले ही बता दूं नहीं तो बाद में रोने लगो’
प्रयागराज के पास कहीं मनकामेश्वर मंदिर है,एक बार
एक लड़की बता रही थी कि उधर का एरिया बहुत सूनसान है इसलिए ब्राह्मणों के लड़के लड़कियों को उठा लिया करते हैं वो भी दिन में ही।
लड़की वहीं लोकल की रहने वाली है
पहले ही बता दूं नहीं तो बाद में रोने लगो https://t.co/XPqtbifhPY
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल सर्च किया तो इसी से मिलता जुलता वीडियो हमे मऊ के पत्रकार अभिषेक सिंह के फेसबुक प्रोफाइल पर मिला।
अभिषेक सिंह ने 30 अप्रैल 2025 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मऊ ब्रेकिंग: पुजारी की चप्पलों से मंदिर में पिटाई लाईव….! थाना कोतवाली क्षेत्र के भीटी स्थित शिव मंदिर परिसर के पास थूकने को लेकर विवाद मंदिर के पुजारी की लाईव पिटाई कैमरे में कैद स्थानीय लोगों ने मंदिर से खींचकर बाहर लाकर महिलाओं ने चप्पल जूता से किया पिटाई हालांकि महिला का आरोप है कि मेरे दामाद का पुजारी ने लाठी डंडे से मारकर कर सर फाड़ दिया इसी पर महिलाये और स्थानीय लोग भड़क उठे और पुजारी की कुटाई कर दिया । घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर हटाया’
इसी वीडियो को एसके न्यूज और तहलका न्यूज ने मंदिर परिसर के पास थूकने को लेकर विवाद का बताकर पोस्ट किया था।
हमने इन कीवर्ड्स की मदद ली तो दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। मंदिर परिसर के पास थूकने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। एक महिला ने पुजारी पर आरोप लगाया कि उसने उनके दामाद का सर लाठी-डंडों से फोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर महिलाओं और स्थानीय लोगों ने पुजारी की चप्पलों से पिटाई कर दी।

