Breaking
24 Dec 2024, Tue

पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंपते हुए पैट कमिंस का अपमान नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 241 रन का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रॉफी देने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बधाई नहीं दी। साथ ही उनका अपमान किया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये तो ठीक नहीं हुआ, ऐसा ठंडा व्यवहार कि ऑस्ट्रेलियन टीम का कैप्टेन अवाक रख गया..भागम भाग या अहंकार?  यह भी पता चला कि हार के दुख में डूबी भारत की टीम संयुक्त फोटोग्राफ के लिए भी नहीं आयी।  ये तो अच्छी खेल भावना नहीं, और न ही अच्छी मेहमान नवाज़ी।  “अतिथि देवो भव:” वाला संस्कार कहाँ गया,गांधी की भूमि, गुजरात में?’

ये तो ठीक नहीं हुआ, ऐसा ठंडा व्यवहार कि ऑस्ट्रेलियन टीम का कैप्टेन अवाक रख गया..भागम भाग या अहंकार?

यह भी पता चला कि हार के दुख में डूबी भारत की टीम संयुक्त फोटोग्राफ के लिए भी नहीं आयी।

ये तो अच्छी खेल भावना नहीं, और न ही अच्छी मेहमान नवाज़ी।

“अतिथि देवो भव:” वाला संस्कार… pic.twitter.com/kibo6Arx7y

— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) November 20, 2023

पाकिस्तानी पत्रकार वजाहात काजमी ने लिखा, ‘भारत ने खुद को सबसे शर्मनाक मेज़बान साबित किया!‘

India proved itself to be the most disgraceful host! pic.twitter.com/Vb6h5JJA4d

— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) November 19, 2023

पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमना अमन ने लिखा, ‘ भारतीय
प्रधानमंत्री का शर्मनाक कृत्य। यह कैसा व्यवहार है, मिस्टर मोदी? या चाय
वाला’

Indian prime minister’s despicable act. What is this behaviour Mr. Modi /cahy wala?
Congratulations #Australia#CWC23Final#CWC2023Final #INDvAUS pic.twitter.com/IByoUvUa4V

— Amna Aman (@Amna_AHarris) November 19, 2023

कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने लिखा, ‘क्रिकेट विश्व कप फाइनल में हमारे ऑस्ट्रेलियाई मेहमान के प्रति नरेंद्र मोदी का नृशंस व्यवहार देखें।’

Watch Narendra Modi’s atrocious behaviour towards our Australian guest at the Cricket World Cup Finals.@KibaVenisha pic.twitter.com/NmUr96RLkJ

— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) November 19, 2023

कांग्रेस समर्थक प्रोफाइल बोले भारत ने लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री की ये बेशर्मी है ।  खेल में हार जीत होना सामान्य बात है लेकीन एक विजेता को इस तरह अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है  शर्मनाक हरकत है।’

भारत के प्रधानमंत्री की ये बेशर्मी है ।
खेल में हार जीत होना सामान्य बात है लेकीन एक विजेता को इस तरह अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है
शर्मनाक हरकत है । #INDvsAUSfinal#INDvAUS pic.twitter.com/iKak646r7u

— Bole Bharat 🇮🇳 (@bolebharat11) November 19, 2023

इसके अलावा नितिन, दो टूक, वेनिशा समेत कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो से संबंधित कई तस्वीरें मिलीं। इन चार तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान से हाथ मिलाते हुए और उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) की ट्रॉफी देते हुए देखा जा सकता है।

Prime Minister Narendra Modi along with Australian Deputy Prime Minister Richard Marles handed the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 trophy to Australian captain Pat Cummins after their win against India in Ahmedabad

Pic Source: ANI Photos pic.twitter.com/E4T3twcyHf

— ANI (@ANI) November 19, 2023

हमे डिज़्नी हॉटस्टार पर फाइनल मैच की प्लेबैक देखी। इस वीडियो में 10 घंटे 8 मिनट बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपी। इस वीडियो में दिखता है कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने विजेता कप्तान को ट्रॉफी देकर बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिाई उप पीएम स्टेज से नीचे उतरकर विजेता टीम के बाकी खिलाड़ियों को बधाई देने चले गए।

इसके अलावा एक एक्स यूजर अभिनव प्रकाश ने भी असल वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देते और उनसे हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।

This is the unedited clip! pic.twitter.com/xUgVJTLSTV

— Abhinav Prakash (@Abhina_Prakash) November 19, 2023

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने पैट कमिंस को ट्रॉफी देने के बाद बधाई दी। स्टेज से उतरने के बाद उन्होंने नीचे खड़े ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी हाथ मिलाया। पीएम मोदी से मिलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने कप्तान के साथ जश्न मनाने के लिए स्टेज पर पहुंचे।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *