सोशल मीडिया में एक वीडियो साथ लोग दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिंदुओ की भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए एक सिख को पीटा। इस घटना को 1984 के सिख विरोधी दंगों के साथ जोड़ा जा रहा है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी, अमृतसर ने लिखा, ‘एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने जबलपुर के एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है, जिसमें एक सिख के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिख पगड़ी और केस के अपमान के साथ मारपीट की ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है. SGPC अध्यक्ष ने @MPPoliceDeptt से आग्रह किया हैऔर @CMMadhan प्रदेश @चौहान शिवराज मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित को न्याय दिलाने को कहा। यह घटना जबलपुर के मदन महल इलाके में गुरुद्वारा साहिब, प्रेम नगर के पास हुई, जहां कल मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान एक स्थानीय सिख नरेंद्र सिंह पर कुछ लोगों ने टांगों और मुक्कों से बेरहमी से हमला किया (जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है)। हमें प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र सिंह का जबलपुर के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।’
SGPC President Harjinder Singh Dhami has taken notice of a viral video from Jabalpur, in which, a Sikh is seen being assaulted by some men. He said that such an incident of assault with insult to Sikh turban and Kes (unshorn hair) is highly unfortunate and strongly condemnable.… https://t.co/HAVPR9P1D5
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) November 18, 2023
कांग्रेस नेता राना गुरजीत सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह अत्यंत दुख की बात है कि हमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिख पर हुए क्रूर हमले के बारे में पता चला है। यह घटना सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सभी समुदायों के बीच सहानुभूति और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व की याद दिलाती है।’
It is with great sadness that we learn of the brutal attack on a Sikh in Jabalpur, MP. This incident serves as a stark reminder of the importance of fostering empathy and respect among all communities to ensure a harmonious coexistence. pic.twitter.com/gGBKcHCKhw
— Rana Gurjeet Singh (@RanaGurjeetS) November 18, 2023
इस्लामिक कट्टरपंथी मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘भीड़ का धर्म बताने की जरूरत नही है एक सिख को भीड़ पिट रही है। भीड़ को अपने पहचान लिया होगा यह वही भीड़ है जो हर महीने भारत के कोने कोने में नाम पूछ कर धार्मिक नारा लगा कर हत्या करती है। वायरल वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है।’
भीड़ का धर्म बताने की जरूरत नही है एक सिख को भीड़ पिट रही है।
भीड़ को अपने पहचान लिया होगा यह वही भीड़ है जो हर महीने भारत के कोने कोने में नाम पूछ कर धार्मिक नारा लगा कर हत्या करती है।
वायरल वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/dL4UHDxtm5
— Muhammad Tanveer | تنوير (@Tanvirpost) November 17, 2023
कुलबीर सिंह ने लिखा, ‘क्या मुसलमानों के बाद अब भारत में सिखों पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है? यह वीडियो एम.पी. का बताया जा रहा है जहां इस समय बीजेपी की सरकार है और सीएम कांग्रेस के उम्मीदवार #कमलनाथ #1984 सिख नरसंहार के मास्टरमाइंड में से एक हैं।’
After Muslims are now Sikhs being attacked by mobs in India? This video is said to be from M. P. where currently BJP is ruling and C.M. Candidate of congress is #KamalNath one of the masterminds of #1984SikhGenocide. @MPPoliceDeptt take necessary action against the guilty. https://t.co/Behx79QPIf
— Dr Kulbeer Singh Badal ✍️ (@DrKS_Badal) November 17, 2023
इस्लामिक कट्टरपंथी फैजुल हक ने लिखा, ‘जबलपुर में भीड़ द्वारा एक सिख व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. भारत में मुसलमानों, ईसाइयों, दलितों, आदिवासियों या सिखों के साथ यह कोई नई या अजीब घटना नहीं है।’
#MadhyaPradesh
A Sikh man is being brutally thrashed by a mob in Jabalpur.
It is not a new or strange incident with Muslims, Christians, Dalit, Tribals or Sikh in India. pic.twitter.com/fTgBKfbiUi— Mr.Haque (@faizulhaque95) November 17, 2023
काशिफ अर्सलान और अनीस ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश – जबलपुर में हिन्दू भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। धार्मिक नारा लगाते हुए लोगों ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा।’
मध्य प्रदेश – जबलपुर में हिन्दू भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया।
धार्मिक नारा लगाते हुए लोगों ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा। pic.twitter.com/RgAJ2tosgz
— Anis (@AnisRazaIND) November 18, 2023
सिंह ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। देशभक्ति की कोई भी मात्रा सिखों को नरसंहार फैलाने वालों से नहीं बचाएगी’
Sikh was attacked by an Indian mob in Jabalpur, MP.
No amount of patriotism will protect Sikhs from genocide mongers 😢 pic.twitter.com/17tNQynMFV
— Singh (@APSvasii) November 17, 2023
शेरप्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘Video आज एमपी जबलपुर का बताया जा रहा है, कैसे बेरहमी से भीड़ ने सरदार जी को मारा और पगड़ी उतार कर केशो का अपमान करा’
Video आज एमपी जबलपुर का बताया जा रहा है, कैसे बेरहमी से भीड़ ने सरदार जी को मारा और पगड़ी उतार कर केशो का अपमान करा #Sikhs pic.twitter.com/qB9oCmhdP7
— ਸ਼ੇਰ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ Sherpratap singh (@sherpratapsing) November 17, 2023
शेरप्रताप के पोस्ट में कई यूजर इस मामले को आरएसएस और खालिस्तान से भी जोड़ रहे हैं।
हारून खान ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिख पर भीड़ ने हमला कर दिया। पहले मुस्लिम, फिर दलित और अब सिख।’
Sikh was attãckéd by a Mob in Jabalpur, Madhya Pradesh.
First Muslim, then Dalit and Now Sikh. pic.twitter.com/aqFheQfBsZ
— هارون خان (@iamharunkhan) November 17, 2023
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो ETV पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 18 नवम्बर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के गोरखपुर इलाके के कांग्रेस नेता और पूर्व नगर निगम पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे का कहना है कि ‘उनके घर के बाहर एक जिम खुला हुआ है। जिम में रोज शराब पार्टी होती है। शराब पीने के बाद लोग सड़क पर हंगामा मचाते हैं, इसकी वजह से पूरे मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है और महिलाएं सड़क पर निकल नहीं सकती।
नरेंद्र सिंह पांधे ने जिम को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की, थाने में भी इस बात की शिकायत की गई। स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में भी यह बात रखी गई कि यह लोग सिख होने के बाद भी शराब पीकर हंगामा मचा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी जब नरेंद्र सिंह की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिम मालिक की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में कर दी। इसी बात से गुस्साए लोगों ने नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी।
ETV की रिपोर्ट |
रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी कमल मौर्य का कहना है कि ‘इस मामले में दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं और दोनों ही लोगों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। घटना के वीडियो फुटेज और दूसरे साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इसके बाद हमने जबलपुर के एक स्थानीय पत्रकार की मदद से नरेंद्र सिंह पांधे से सम्पर्क किया तो हमारी बात उनके सहयोगी जगनदीप सिंह से हुई। जगनदीप सिंह ने बताया कि नरेंद्र सिंह पांधे अभी अस्पताल में भर्ती हैं, मै उनके साथ हूँ। हमने जब उनसे वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह पूर्व पार्षद और समाजसेवी हैं। उन्होंने अपने पड़ोस में एक जिम ‘हेली स्टार जिम’ की शिकायत की थी। जिम में अक्सर शराब पीकर पार्टियाँ होती हैं। पूर्व पार्षद ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की थी, इसी वजह से उन्हें पीटा गया।
इस मामले में ‘हिंदू बनाम सिख’ के सवाल पर जगनदीप सिंह ने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी जिम संचालक हेली भाराज है, वो मोना सिख(जो केश कटवा देते हैं) है। ये हिंदू-सिखों का झगड़ा नहीं है। हमे पत्रकार आकाशदीप की प्रोफाइल पर पीड़ित नरेंद्र सिंह पांधे का एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में नरेंद्र सिंह पांधे बता रहे हैं कि उन्होंने जिम में शराब की शिकायत की थी। चुनाव खत्म होने के बाद जिम संचालक और उसके साथियों ने मुझ पर हमला किया।
In Jabalpur of Madhya Pradesh a Sikh is brutally beaten by a mob. Talking to the media, he said there is GYM in his society & he just stopped them to maintain the decorum in the society.@SGPCAmritsar pic.twitter.com/hcXSVgvfJs
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) November 18, 2023
हमने अपनी पड़ताल में मुख्य आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो पता चला कि हेली के बाल नहीं हैं और अब अपने सिर पर पगड़ी नहीं रखते हैं हालाँकि उनकी प्रोफाइल पर मौजूद पुरानी तस्वीरों में वो पगड़ी में नजर आ रहे हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि जबलपुर में बाइक सवार को पीटने की घटना एक पुराने विवाद की वजह से हुई है। इस मामले में मुख्य आरोपी जिम संचालक सिख समुदाय से है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)