Breaking
24 Dec 2024, Tue

अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में ‘मुल्ले काटे जाएंगे’ नारा नहीं लगाया गया, वायरल वीडियो एडिटेड है

अहमदाबाद में खेले गए भारत और पाकिस्तान केरिकेट मैच में रोहित शर्मा की ब्रिगेड ने बाबर आजम की टीम को 7 विकेट से करारी धूल चटाई। मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा अद्भुत था। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्रिकेट मैच के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपतिजनक नारे लगाए गए हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

मोहम्मद उमर ने लिखा, ‘क्रिकेट स्टेडियम में मुस्लमानों को काटने के नारे लगता हुआ हिंदू समाज, “मुल्ले काटे जाएंगे राम राम चिल्लायेंगे” आख़िर मुस्लिमो से इतना नफ़रत क्यों.’ 

क्रिकेट स्टेडियम में मुस्लमानों को काटने के नारे लगता हुआ हिंदू समाज,

“मुल्ले काटे जाएंगे राम राम चिल्लायेंगे”

आख़िर मुस्लिमो से इतना नफ़रत क्यों….😡 pic.twitter.com/CdzGjHPTLN

— Mohammad Umair (@Umair_3412) October 17, 2023

तंजीम अहमद ने लिखा, ‘भाजपा के प्रधानमंत्री के नाम से बने स्टेडियम में मुल्ले काटे जाएँगे जैसे नारे लगना स्वाभाविक है मानसिक कुंठा से ग्रसित समाज और कर भी क्या सकता है,क्योंकि संघ एवं सामंतवाद का ऐसा बोल बाला है जिसमें सिर्फ़ जाति विशेष से घृणा करना सिखाया जाता है! @AcharyaPramodk कुछ कहेंगे आप? 

भाजपा के प्रधानमंत्री के नाम से बने स्टेडियम में मुल्ले काटे जाएँगे जैसे नारे लगना स्वाभाविक है मानसिक कुंठा से ग्रसित समाज और कर भी क्या सकता है,क्योंकि संघ एवं सामंतवाद का ऐसा बोल बाला है जिसमें सिर्फ़ जाति विशेष से घृणा करना सिखाया जाता है! @AcharyaPramodk कुछ कहेंगे आप? pic.twitter.com/VsxnFJZR3R

— Tanzeem Ahmad (@TanzeemHaider4) October 17, 2023

कट्टरपंथी हैंडल काशिफ अर्श्लान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्रिकेट स्टेडियम में मुस्लमानों को काटने के नारे लगता हुआ हिंदू समाज,  “मुल्ले काटे जाएंगे र** र** चिल्लायेंगे’

इस्लामिष्ट पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘यह वीडियो कहां का है, @NIA_India  को इसकी जांच करना चाहिए, और इन लोगों के पर UAPA लगाना चाहिए। @HMOIndia  @PMOIndia  इसका संज्ञान लेकर इन तमाम देश विरोधी फ्रिंज एलिमेंट्स को जेल में डालना चाहिए।’

पत्रकार सहल कुरैशी ने लिखा, ‘स्टेडियम में लगे मुल्ले काटे जाएँगे के नारे? यह वही राज्य है जिसे हिंदुत्व की और RSS की प्रयोगशाला कहा जाता है। इस स्टेडियम का नाम ही ऐसा है जिसका मुसलमानों से क़त्ले आम से सीधा ताल्लुक़ रहा है, ऐसे में यहाँ ऐसे नारे लगना लाज़मी है!’

खालिद ने लिखा, ‘मुल्ले काटे जाएंगे राम राम चिल्लाएंगे.  ये नारे इंडिया पाकिस्तान मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में लगाए गए और पूरे waqt पूरा स्टेडियम ऐसे ही गंदे नारों से गूँजता रहा देश की भयानक स्तिथि है,और नफरत की हुकूमत है क्या खेल के मैदान मे भड़काऊ नारे लगाने वाले इन कीड़ो का इलाज होगा’ 

मुल्ले काटे जाएंगे राम राम चिल्लाएंगे.

ये नारे इंडिया पाकिस्तान मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में लगाए गए और पूरे waqt पूरा स्टेडियम ऐसे ही गंदे नारों से गूँजता रहा
देश की भयानक स्तिथि है,और नफरत की हुकूमत है
क्या खेल के मैदान मे भड़काऊ नारे लगाने वाले इन कीड़ो का इलाज होगा pic.twitter.com/KBlREVfA22

— खालिद लम्बरदार (@KHALIDLAMBARDAR) October 17, 2023

शाकिब ने लिखा, ‘स्टेडियम में लगे मुल्ले काटे जाएँगे के नारे?  यह वही राज्य है जिसे आतंकी हिंदुत्व की और RSS की प्रयोगशाला कहा जाता है।   इनका मतलब साफ है कि भारत मे मुसलमानों का नरसंहार किया जाएगा ।’

स्टेडियम में लगे मुल्ले काटे जाएँगे के नारे?

यह वही राज्य है जिसे आतंकी हिंदुत्व की और RSS की प्रयोगशाला कहा जाता है।

इनका मतलब साफ है कि भारत मे मुसलमानों का नरसंहार किया जाएगा । #IndianMuslimsUnderAttack pic.twitter.com/6ZDRLSQe51

— Shakib Ahmad (@ShakibAhmad92) October 17, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में ‘सारा जहाँ देख लिया है, तेरे जैसा कोई नहीं है’ गाना बज रहा है। इसके बाद हमने इसके मूल वीडियो को खंगाला तो यह वीडियो हमे ‘Beyond the Boundary’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को  ‘INDIA VS PAKISTAN WORLDCUP MATCH VLOG AT NARENDRA MODI STADIUM’ टाईटल के साथ 16 अक्टूबर को अपलोड किया गया है।

हमे इस वीडियो में 9:55 मिनट से स्पष्ट तौर पर यही गाना सुनाई दिया। साथ ही हमने वायरल वीडियो की यूट्यूब के वीडियो से तुलना की तो दोनों में काफी समानताएं मिली जिसे आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। इस वीडियो में किसी तरह का आपत्तिजनक नारा नहीं लगाया जा रहा है।

इसके बाद हमे वायरल वीडियो में नारों से सम्बंधित कीवर्ड्स को सर्च किया तो एक वीडियो एक्स पर ‘द मुस्लिम’ नाम के अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को 26 जून 2023 को पोस्ट किया गया है, वीडियो के साथ बताया गया है कि यह हिमाचल का वीडियो है, जहाँ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इस वीडियो में लगाए जा रहे नारों को सुनने से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में इन्ही नारों को एडिट कर जोड़ा गया है।

लोकेशन–कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

जब मुल्ले काटे जायेंगे राम राम चिल्लाएंगे
हुनूद द्वारा आए दिन हिमाचल में मुसलमानों के खिलाफ रैली की जा रही है और कत्लेआम का आवाहन किया जा रहा है।

इस्लामोफोबिया अपने चरम पर पहुंच गया है और हुनूद की घृणा प्रतिदिन बढ़ती जा रही है pic.twitter.com/CynG8dMeZk

— The Muslim (@TheMuslim786) June 26, 2023

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान ‘मुल्ले काटे जाएंगे’ नारे नहीं लगाए गए थे, वायरल वीडियो के साथ लोगों का दावा गलत है। क्रिकेट मैच के वीडियो को एडिट कर नारों को जोड़ा गया है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *