उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीते दिनों एक कथा वाचक पुजारी हरिशरण महाराज उर्फ राम शरण शुक्ल की हत्या कर दी गयी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में जातिगत रंग दिया जा रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि पुजारी की हत्या प्रोपर्टी विवाद में हुई थी, साथ ही मृतक को उसके बेटे ने ही मारा था।
शुभम शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘UP में नहीं थम रही ब्राह्मण हत्या. अब लखनऊ में पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई. 75 वर्षीय पुजारी राम शरण शुक्ल कि सिर कुचकर हत्या की गई है. पत्नी ने बताया जब उन्होंने टोर्च जलाकर देखा तो पुजारी मृत पड़े थे. उन्होंने किसी के भागने की भी आवाज सुनी थी. राम शरण शुक्ल साइकिल से चलते थे. कथा सुनाकर घर का गुजारा चला रहे थे. परिवार बेहद ग़रीब स्थिति में जीवन यापन कर रहा है.’
शैलेन्द्र तिवारी ने लिखा, ‘प्रयागराज के बाद लखनऊ में ब्राहाण पुजारी की सर कुचल कर हत्या कर दी गयी ब्राह्मण पुजारी 75 वर्षीय पुरोहित हरि शरण महाराज जी ने किसी का क्या बिगाड़ा होगा? धर्म के ठेकेदारों इस घटना पर भी आवाज उठा लो? ब्राह्मणो के प्रति लगातार बढ़ रही नफरत के जिम्मेदार ये निलचट्टे और लठैत लोग है लेकिन सरकार इन पर कार्यवाही न कर इनका मनोबल बढ़ा रही है !! क्या @myogiadityanath जी की सरकार में ब्राह्मणो को न्याय मिल पायेगा ??’
प्रयागराज के बाद लखनऊ में ब्राहाण पुजारी की सर कुचल कर हत्या कर दी गयी ब्राह्मण पुजारी 75 वर्षीय पुरोहित हरि शरण महाराज जी ने किसी का क्या बिगाड़ा होगा?
धर्म के ठेकेदारों इस घटना पर भी आवाज उठा लो?
ब्राह्मणो के प्रति लगातार बढ़ रही नफरत के जिम्मेदार ये निलचट्टे और लठैत लोग है…— शैलेंद्र तिवारी (@TiwariRBL01) November 5, 2024
संजीव ने लिखा, ‘धूर्त पाखंडी हिन्दू-द्रोही इस्लामिक योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में रोजाना हो रही हिन्दुओं विषेशकर ब्राह्मणों की हत्याओं को रोकने के लिए कोई कठोर कार्यवाही तो करी नहीं ऊपर से चुप्पी साध कर निर्लज्जता पराकाष्ठा कर दी है।’
धूर्त पाखंडी हिन्दू-द्रोही इस्लामिक @myogiadityanath ने उत्तर प्रदेश में रोजाना हो रही हिन्दुओं विषेशकर ब्राह्मणों की हत्याओं को रोकने के लिए कोई कठोर कार्यवाही तो करी नहीं ऊपर से चुप्पी साध कर निर्लज्जता पराकाष्ठा कर दी है।@HS_DKF @PraveenkNagpal @bornanuj https://t.co/4EbOAJsPl1
— sanjeev (@ganakar) November 5, 2024
शुभम ने लिखा, ‘हमें योगी जी के बारे में क्या कहना चाहिए वह ब्राह्मण समाज के प्रति नफरत कम करने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रहे हैं क्यों?’
What should we say about Yogi ji
Why he is not taking any step to reduce hate against Brahmin community
— Shubham Journo (@ShubhamFdNP) November 5, 2024
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो 10 नवम्बर को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ के दुबग्गा मौरा खेड़ा गांव में हरिशरण महाराज उर्फ राम शरण शुक्ल की 4 अक्टूबर को हत्या कर दी गयी। उनके एक मकान में उनके तीन बेटे विजय शंकर, देव शंकर और जयशंकर रहते हैं। वहीं ठाकुरगंज मरीमाता मंदिर के पास स्थित दो घरों में चौथे नंबर का बेटा उमाशंकर और पांचवे नंबर का बेटा रामलखन रहता है। जबकि मौरा खेड़ा शिव सिटी स्थित दो मकान में से एक में खुद और बगल में पत्नी बेटी रजनी और दामाद के साथ रहती है।
लखनऊ
➡पुजारी हरिशरण महाराज की हत्या का मामला
➡मृतक का बेटा जयशंकर शुक्ला हुआ गिरफ्तार
➡दुबग्गा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया
➡संपत्ति के विवाद में बेटे ने ही की थी हत्या
➡पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया
➡दुबग्गा कोतवाली के मौरा खेड़ा में हुई थी हत्या.… pic.twitter.com/PQS30BJEkZ— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 6, 2024
इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे जयशंकर शुक्ला उर्फ गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। दुबग्गा इंस्पेक्टर ने बताया कि पुरोहित की हत्या संपत्ति विवाद में की गई थी। गोपाल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी गोपाल प्रिंटिंग का काम करता है। आरोपी घर में हुए बंटवारे से संतुष्टि नहीं था।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पुजारी हरिशरण महाराज उर्फ राम शरण शुक्ल की हत्या उनके बेटे जयशंकर शुक्ला ने की थी, जयशंकर प्रोपर्टी के बंटबारें से नाराज था। इस मामले में किसी तरह का जातिगत एंगल नहीं है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)