सोशल मीडिया में एक युवक की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि सीबीआई और पुलिस की सयुंक्त टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल से एक आतंकवादी को पकड़ा है। आदिल काजमी नाम का यह शख्स भोपाल में ब्लास्ट की साजिश रच रहा था।
गीता पटेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भोपाल में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कथित साज़िश का मामला सामने आया है। सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक आदिल काज़मी को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में उसके डिजिटल डिवाइसेज़ से संभावित ब्लास्ट प्लानिंग से जुड़े संकेत मिलने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के संपर्कों, कॉल रिकॉर्ड्स और ऑनलाइन गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस कार्रवाई ने शहर में सतर्कता बढ़ा दी है, और जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं था।’
भोपाल में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कथित साज़िश का मामला सामने आया है। सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक आदिल काज़मी को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में उसके डिजिटल डिवाइसेज़ से संभावित ब्लास्ट प्लानिंग से जुड़े संकेत मिलने की बात सामने आ रही… pic.twitter.com/s8G9QhUSGv
— Geeta Patel (@geetappoo) December 4, 2025
रूही वर्मा ने लिखा, ‘भोपाल में एक बड़ा धमाका करने की कथित साजिश का मामला सामने आया है। सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बाइक सवार युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारी उसके डिजिटल डिवाइसज़ और संपर्कों की जांच कर रहे हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक शुरुआती जानकारी में संभावित ब्लास्ट प्लानिंग के संकेत मिले हैं। मामला बेहद संवेदनशील होने की वजह से पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।’
आदिल काज़मी का क्या महजब हैं बताओ ज़रा 🤷🤷
— रूही वर्मा (@ProudOffIndian) December 4, 2025
भोपाल में एक बड़ा धमाका करने की कथित साजिश का मामला सामने आया है। सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बाइक सवार युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारी उसके डिजिटल डिवाइसज़ और संपर्कों की जांच कर रहे हैं।
जांच एजेंसियों के मुताबिक… pic.twitter.com/xpuvoFRFRq
इसके अलावा इस वीडियो को कल्पना श्रीवास्तव, पुष्पराज शर्मा ने भी पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे ‘Aadil Motor Sports’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 28 नवंबर 2025 को इस वीडियो को भोपाल में सीबीआई और पुलिस द्वारा धमाके की योजना बनाने वाले की गिरफ़्तारी का बताकर पोस्ट किया गया था लेकिन डिस्क्रिप्शन में कैप्शन के साथ #movie का इस्तेमाल किया गया है।
पड़ताल में हमें आदिल का फेसबुक पेज मिला। जिस पर उन्होंने खुद को एक्टर और डायरेक्टर बताया है। हमने फेसबुक पेज की मदद से आदिल से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो उनकी एक तेलगू फिल्म ‘Tappinchukoleru’ का हिस्सा है। यह फिल्म भोपाल त्रासदी जैसे हालात दोहराने पर बनी थी। वायरल वीडियो को फिल्म शूटिंग के दौरान मोबाइल से कैद किया कैद गया था।
आदिल काजमी ने बताया कि वह एक एक्टर, डायरेक्टर और बाइक स्टंटमैंन हैं। कई टीवी शो में काम किया है, आदिल ने हमें इस फिल्म के द्रश्य का यूट्यूब लिंक भी दिया।
आदिल के सम्बन्ध में हमें बाइक देखो नाम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट भी मिली जिसके मुताबिक वह MTV के शो Stuntmania के फाइनलिस्ट रह चुके हैं।

