Breaking
23 Dec 2025, Tue

सूडान में माँ की कब्र पर रोते हुए बच्चों का वीडियो AI जेनरेटेड है

सोशल मीडिया में एक कब्र पर रोते हुए दो बच्चों का वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि सूडान में अपनी माँ की कब्र पर बच्चे रो रहे हैं। 

हसंराज मीणा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सूडान में संघर्ष ने बच्चों की मासूमियत को छीन लिया। दो छोटे बच्चे अपनी मां की कब्र के पास गले लगते हुए, इस मानवीय संकट की दर्दनाक सच्चाई दिखा रहे हैं। दुनिया को अब आंखें नहीं मूंदनी चाहिए।’

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘कलेजा चीरने वाला दृश्य आया है सूडान से जहाँ   सूडान के दो अकेले बच्चे अपनी माँ की कब्र पर रोते हुए कह रहे हैं, “ओह माँ, मैं थक गया हूँ, तुम मुझे जवाब क्यों नहीं देतीं? मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया।’

शुभाना ने लिखा, ‘सूडान के दो अकेले बच्चे अपनी माँ की कब्र पर रोते हुए कह रहे हैं, “ओह माँ, मैं थक गया हूँ, तुम मुझे जवाब क्यों नहीं देतीं? मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया।’

इसके अलावा आवेश तिवारी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो टिकटॉक पर मिला। यूजर zayren07 ने इस वीडियो को सबसे पहले अपलोड किया था। वीडियो के साथ ‘Contains AI-generated media’ का टैग भी लगा हुआ है। जो यह स्पष्ट करता है कि इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। 

हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को AI कंटेंट की जाँच करने वाले टूल Hive Moderation की वेबसाइट पर भी चेक किया, यहाँ भी इसे AI जेनरेटेड बताया गया।

पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि इस टिकटॉक अकाउंट ने इसी तरह के कई AI वीडियो बनाए हैं।

दावा सूडान में अपनी माँ की कब्र पर बच्चे रो रहे हैं। 
हकीकतयह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *