Breaking
5 Feb 2025, Wed

अमृतसर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वाले युवक की पिटाई का दावा गलत है

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर एक उपद्रवी ने अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की। उपद्रवी ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, पुलिस हिरासत में एक शख्स को लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ने की वजह से युवक को लोगों ने पीटा है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

राजीव कुमार ने लिखा, ‘अमृतसर में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले की कोर्ट में पेशी की दौरान कुटाई’

ब्रजेश कुमार प्रजापति ने लिखा, ‘भारत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़कर तुम चैन से नहीं रह सकते… अब देखो इसकी कुत्ते जैसी हालत हो रही है… जय भीम जय भारत जय संविधान’

अजीत ने लिखा, ‘भारत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़कर कोई भी चैन से जी नहीं सकता। उसे कोई नहीं बचा सकता। अब देखो इसकी कैसे कुत्ते जैसी हालत हो रही है। पहले अंबेडकरवादियों ने कुटा फिर पुलिस वालों ने अंत: में अधिवक्ताओं ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।’

जोनी वर्मा ने लिखा, ‘भारत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़कर तुम चैन से जी नहीं सकते तुम्हें कोई नहीं बचा सकता अब देखो …. इसकी कैसे कुत्ते जैसी हालत हो रही है अगली बार कोई भी बाबा साहब की मूर्ति तोड़ है तो पहले उसे अच्छे से तोड़ो, उसके बाद पुलिस को दो फिर उसे पुलिस वाले भी तोड़ेंगे। जय भीम’

इसके अलावा दिलीप कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी, गौरव कुमार, दीपक, सीमा बौद्ध, लखन मीणा, भारती झांसी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे इस सम्बन्ध में जी न्यूज और दैनिक भास्कर की वेबसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस हिरासत में युवक को पीटने की यह घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर की है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि खमतराई थाना क्षेत्र में मनोज कुमार सिंह का अपने साढ़ू भाई अजय सिंह से पुराना विवाद है। 16 जनवरी की सुबह मनोज कुमार अपने परिचित वकील दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ खड़ा था। तभी वहां अजय सिंह आ पहुंचा। उसने वकील दीर्घेश से कहा कि तुम ही मेरे खिलाफ मनोज का केस लड़ते हो। इतना कहते हुए उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अजय ने वकील दीर्घेश शर्मा को थप्पड़ भी जड़ दिया। अजय ने मारपीट करते हुए पत्थर से भी हमला कर दिया। जिससे दीर्घेश शर्मा घायल हो गया और खून निकलने लगा।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला के मामले में केस दर्ज किया है। जब पुलिस आरोपी अजय को कोर्ट लेकर पहुंची तो वकील वहां पहुँच गए। उन्होंने जैसे आरोपी को देखा भड़क गए। इस दौरान आरोपी को बाल खींचकर घसीटकर पीटा गया। इस मारपीट में कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं।

दावा अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने वाले युवक को पीटा गया।
हकीकतवायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का है। युवक ने एक वकील को पीटा था जिसके जवाब में वकीलों ने उसके साथ मारपीट की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *