सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कनाडा सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आतंकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
उत्तम चन्द्र ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया हे और इसके वर्करो को कनाडा छोडने का आदेश जारी कर दिया है।। अन्य और भी फैसला सुनिए। शुरुआत हो चुकी हे धीरे धीरे पुरी दुनिया मे RSS बैन होने वाली है। बज गया डंका…. क्या ये सही है..?’
Big breaking news
— Er. CHAUDHARY UTTAM CHAND (@Rashtriya_123) April 12, 2025
कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया हे और इसके वर्करो को कनाडा छोडने का आदेश जारी कर दिया है।। अन्य और भी फैसला सुनिए।
शुरुआत हो चुकी हे धीरे धीरे पुरी दुनिया मे RSS बैन होने वाली है।
बज गया डंका…. क्या ये सही है..? pic.twitter.com/ihjuaEKVhO
शोभनाथ राव ने लिखा, ‘कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया हे और इसके वर्करो को कनाडा छोडने का आदेश जारी कर दिया है। शुरुआत हो चुकी हे धीरे धीरे पुरी दुनिया मे RSS बैन होने वाली है। 👆👍 बज गया डंका….!!! *भारत में सारे फ़साद की जड़,जातंकवादी, नफ़रती संगठन आर एस एस ही है !’
Big breaking news
— Shobhnath Rao (@ShobhnathRao) April 11, 2025
कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया हे और इसके वर्करो को कनाडा छोडने का आदेश जारी कर दिया है।
शुरुआत हो चुकी हे धीरे धीरे पुरी दुनिया मे RSS बैन होने वाली है। 👆👍
बज गया डंका….!!! *भारत में सारे फ़साद की जड़,जातंकवादी, नफ़रती संगठन आर एस एस ही है !* pic.twitter.com/o3jbjc8Ycd
सूर्या राज ने लिखा, ‘अबे अनपढ़ गधे अंधभक्तों…,,, देखिये तुम्हारे दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन आरएसएस और बीजेपी ने देश का दुनिया में डंका बजा दिया!!! कैनेडा दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन आरएसएस को बाकायदा आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है’
अबे अनपढ़ गधे अंधभक्तों…,,,
— Surya Raj नागवंशी (@su66901) April 11, 2025
देखिये तुम्हारे दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन आरएसएस और बीजेपी ने देश का दुनिया में डंका बजा दिया!!!
कैनेडा दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन आरएसएस को बाकायदा आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है!!!!! pic.twitter.com/8ii5Y6ERXS
शहनाज ने लिखा, ‘कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया हे और इसके वर्करो को कनाडा छोडने का आदेश जारी कर दिया है। शुरुआत हो चुकी हे धीरे धीरे पुरी दुनिया मे RSS बैन होने वाली है।’
Big breaking news
— Shenaz (@WeThePeople3009) April 11, 2025
कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया हे और इसके वर्करो को कनाडा छोडने का आदेश जारी कर दिया है।
शुरुआत हो चुकी हे धीरे धीरे पुरी दुनिया मे RSS बैन होने वाली है।
बज गया डंका…. क्या ये सही है? pic.twitter.com/s5d7i6qJHU
इसके पहले अली सोहराब, संदीप सिंह, बिट्टू शर्मा, IND Story, आयुषी शुक्ला, तन्मय, @B5001001101 समेत कई यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट कर चुके हैं।
क्या है हकीकत? हमने देखा कि वायरल वीडियो में मौजूद शख्स कहता है, ‘हम एनसीसीएम (NCCM) की तरफ से चार मांगे करते हैं। पहली मांग भारत से कनाडा के अम्बेसडर (राजदूत) को अविलंब वापस बुलाया जाए। दूसरी मांग, कनाडा से भारतीय अम्बेसडर उच्चायुक्त श्री संजय कुमार वर्मा के निष्कासन की कार्यवाही जल्द शुरू की जाए। तीसरी मांग, आधिकारिक रूप से भारत और कनाडा के बीच व्यापर पर ‘कम्प्रेहैन्सिव इकोनोमिक पार्टनरशिप अग्रीमेंट’ सहित रोक लगायी जाए। चौथा, हम वर्ल्ड सिख आर्गेनाईजेशन (WSO) के साथ मांग करते हैं कि आरएसएस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाया जाए और उसके सदस्यों को कनाडा से बाहर किया जाए।’
हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे एनसीसीएम (NCCM) के यूट्यूब अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। यह वीडियो 20 सितम्बर 2023 को अपलोड किया था। यहाँ वायरल हिस्सा हम 4 मिनट 58 सेकंड से 6 मिनट तक देख सकते हैं।
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की मांगों को लेकर एनसीसीएम के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट देखी जा सकती हैं।
हमने एनसीसीएम (NCCM) के बारे में गूगल पर सर्च किया तो इस संस्था की वेबसाइट मिली। इस बेबसाईट के मुताबिक नेशनल काउंसिल फॉर कैनेडियन मुस्लिम्स (एनसीसीएम) एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी, गैर-पक्षपातपूर्ण, जमीनी स्तर पर मानवाधिकार, नागरिक स्वतंत्रता के लिए काम करने वाला संगठन है। कनाडा के सबसे बड़े मुस्लिम एडवोकेसी संगठन के रूप में, एनसीसीएम का मुख्यालय पार्लियामेंट हिल के पास ओटावा राष्ट्रीय कार्यालय में है। इसके कार्यालय ग्रेटर टोरंटो एरिया, मॉन्ट्रियल, लंदन, एडमॉन्टन और सास्काटून में भी हैं।
इसके बाद हमे न्यूज़ वेबसाइट myind पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCMM) ने वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा (WSO) के सहयोग से जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं। इसके अलावा हमे आरएसएस पर प्रतिबन्ध को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो या अन्य किसी आधिकारिक शख्स का कोई बयान भी नहीं मिला।
दावा | हकीकत |
कनाडा की सरकार ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबन्ध लगा दिया है। | वायरल वीडियो कनाडा सरकार के किसी प्रतिनिधि का नहीं है। एक निजी एनजीओ NCMM सितम्बर 2023 में आरएसएस पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की थी हालाँकि कनाडा की सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया। |