गोरखपुर के चिल्लूपार से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है। हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष का कहना है कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ब्राह्मण विरोधी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोगों की भारी भीड़ ‘योगी पर भारी विनय शंकर तिवारी’, ‘जय अखिलेश’ जैसे नारे लगा रही है। लोगों का दावा है कि विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी के बाद ब्राह्मण सड़कों पर विरोध कर रहे हैं।
शुभम शर्मा ने लिखा, ‘”योगी पर भारी कोन तिवारी…विनय तिवारी, विनय तिवारी” अपने दिवंगत प्रतिद्वंद्वी हरिशंकर तिवारी जी के बेटे को गिरफ्तार करने के बाद, सीएम योगी को फिर से गोरखपुर के हाटा से जुड़े ब्राह्मणों की ताजा आंच का सामना करना पड़ रहा है।’
"Yogi par bhari kon Tiwari…Vinay Tiwari, Vinay Tiwari"
— Shubham Sharma (@Shubham_fd) April 11, 2025
After arresting the son of his late rival, Harishankar Tiwari ji, CM Yogi is again facing the fresh heat of "Brahmins" associated with the Gorakhpur's Hata. pic.twitter.com/yphipNSV7G
सपा कार्यकर्त्ता पंडित आकाश शंखधार ने लिखा, ‘लखनऊ में तिवारी हाता से जुड़े हुए एवं पंडित #हरिशंकर तिवारी जी के समर्थक योगी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए रोड पर उतर गए हैं “योगी पर भारी कौन तिवारी पूर्वांचल मे भारी कौन तिवारी कुशल तिवारी विनय तिवारी” के नारों से पूरा लखनऊ गूँज रहा है’
लखनऊ में तिवारी हाता से जुड़े हुए एवं पंडित #हरिशंकर तिवारी जी के समर्थक योगी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए रोड पर उतर गए हैं "योगी पर भारी कौन तिवारी पूर्वांचल मे भारी कौन तिवारी कुशल तिवारी विनय तिवारी" के नारों से पूरा लखनऊ गूँज रहा है.#बम_बम_शंकर_जय_हरिशंकर… pic.twitter.com/u6CQdBrVOc
— pandit Akash Shankdhar (@AkashShankdhar) April 11, 2025
अंशिका सिंह यादव ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ BJP की सरकार में हो रहे ब्राह्मणों ‘HATA’ पर अत्याचार के खिलाफ ब्राह्मण समाज सड़क पर आ गया है बीजेपी के खिलाफ’
योगी आदित्यनाथ BJP की सरकार में हो रहे ब्राह्मणों 'HATA' पर अत्याचार के खिलाफ ब्राह्मण समाज सड़क पर आ गया है बीजेपी के खिलाफ
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) April 11, 2025
Note_लेकिन कड़वा सच है कि यह वोट भी भाजपा को ही देंगे यह सब कृत्य होने के बावजूद pic.twitter.com/9ZK4rKB5oH
विशाल पाण्डेय ने लिखा, ‘योगी पर भारी कौन तिवारी ? विनय तिवारी … विनय तिवारी … पूर्वांचल का गौरव.. कौन तिवारी ? विनय तिवारी … विनय तिवारी … लखनऊ में स्व. हरिशंकर तिवारी के ‘तिवारी हाता’ को चाहने वाले लोग योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए है !’
योगी पर भारी कौन तिवारी ?
— Vishal Pandey (@Vishal_aawaj) April 11, 2025
विनय तिवारी … विनय तिवारी …
पूर्वांचल का गौरव.. कौन तिवारी ?
विनय तिवारी … विनय तिवारी …
लखनऊ में स्व. हरिशंकर तिवारी के 'तिवारी हाता' को चाहने वाले लोग योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए है ! pic.twitter.com/9lBxOwSpCx
ब्राह्मण साहब ने लिखा, ‘योगी पर भारी कौन तिवारी… विनय तिवारी, विनय तिवारी गोरखपुर के हाटा से उठी ब्राह्मण आवाज़ एक बार फिर से सत्ता की दीवारों को हिला रही है।’
योगी पर भारी कौन तिवारी… विनय तिवारी, विनय तिवारी
— ब्राह्मण साहब 🚩🐯 (@pathakjii29) April 11, 2025
गोरखपुर के हाटा से उठी ब्राह्मण आवाज़ एक बार फिर से सत्ता की दीवारों को हिला रही है।
स्व. हरिशंकर तिवारी जी के पुत्र की गिरफ़्तारी ने न सिर्फ़ एक परिवार को निशाना बनाया, बल्कि उस पूरे ब्राह्मण समाज को भी सवालों के घेरे में खड़ा… pic.twitter.com/XCRLBSxSMG
इसके अलावा पंडित विवेक तिवारी, मनोज दीक्षित, किट्टू यादव, शिवम यादव, समाजवादी प्रहरी, ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में NBT की वेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 8 अप्रैल 2025 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय ने गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड मामले में 7 अप्रैल को लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, नोएडा और मुंबई में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड, उसके निदेशकों, ठेकेदारों और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर की गई। तलाशी अभियान के दौरान, ईडी ने कंपनी के मुख्य प्रमोटर और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और कंपनी के मुख्य प्रबंधकीय अधिकारी अजीत पांडे को मौके से गिरफ्तार किया। दोनों को उसी दिन (7 अप्रैल) अदालत में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो विनय शंकर तिवारी के फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को 12 दिसम्बर 2021 को फेसबुक पर लाइव किया गया था हालाँकि वीडियो को लेकर कोई कैप्शन नहीं दिया गया है।

इसके बाद में एनबीटी की वेबसाइट पर 12 दिसम्बर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी सपा में शामिल हो गए। अखिलेश यादव की मौजूदगी में हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों और भांजे ने पार्टी का दामन थाम लिया।
पड़ताल में यह भी पता चला कि साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर के चिल्लापूर सीट से ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी को 96 हजार 777 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी 75132 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
दावा | हकीकत |
यूपी में हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी के बाद ब्राह्मण विरोध कर रहे हैं। सड़कों पर ‘योगी पर भारी विनय तिवारी’ नारे लगाये गए। | यह वीडियो दिसम्बर 2021 का है। उस दौरान विनय शंकर तिवारी ने बसपा छोड़कर सपा का दामन थामा था। |