उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी लाठी से युवक को पीट रहा है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी में गुंडाराज है, पुलिस वाले स्नान करने आए लोगों को पीट रहे हैं।
कांग्रेस नेता अरुण गौतम ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है l ये है उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभ व्यवस्था गुंडाराज’
महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है l ये है उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभ व्यवस्था **गुंडाराज ' @ColRohitChaudry @devendrayadvinc @INCIndia @INCMaharashtra @INCMP @Jairam_Ramesh @jitupatwari @kcvenugopalmp @kharge @priyankagandhi @Pawankhera… pic.twitter.com/tmuu0pKu7I
— Commando Arun Gautam (@arungautam_inc) January 28, 2025
इसी दावे के साथ राहुल कुमार, अविनाश तिवारी, अखिलेश प्रताप यादव ने भी वीडियो पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमे ‘JH Public LIVE’ के फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो के साथ बताया गया है कि धनबाद में हत्या के बाद परिजनों ने थाना के बाहर किया हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी।
इसके बाद हमने इस सम्बन्ध में दैनिक भारत और ईटीवी की वेबसाइट की प्रकाशित रिपोर्ट मिली। एक जनवरी 2025 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में एक युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर टायर जलाया और थाना के बाहर जमकर नारेबाजी की। परिजन हिरासत में लिए गए एक युवक को भीड़ को सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने लाठी चटकाई और भीड़ तितर-बितर किया।
दावा | महाकुंभ में स्नान करने आए युवक को पुलिस लाठी से पीट रही है। |
हकीकत | यह वीडियो झारखंड के धनबाद का है। |