पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत ने आधी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के साथ पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं। इस बीच सोशल मीडिया में दो तस्वीरें वायरल हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान राफेल मार गिराया है।
नया पाकिस्तान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज़: पाकिस्तान वायुसेना ने दो भारतीय विमान मार गिराए’

सुलेमान अहमद ने लिखा, ‘ब्रेकिंग: पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के 2 राफेल लड़ाकू विमान मार गिराए’ अरमान ने लिखा, ‘राफेल को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया अल्हम्दुलिल्लाह, भारत के कई एलओसी पॉइंट भी नष्ट कर दिए’

बुलंद अख्तर ने लिखा, ‘सियालकोट: पाकिस्तान जिंदाबाद. पाकिस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान. पाकिस्तान ने एक भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया है, जिसमें दोनों पायलट मारे गए हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद’

इसके अलावा अरमान, सोहेल, पाकिस्तान मिलेट्री, पेशावर ब्यूरो, हामिद मीर ने भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने पहली तस्वीर को गूगल सर्च किया तो समाचार एजेंसी ‘IANS‘ का एक वीडियो मिला। इस वीडियो को सितम्बर 2024 को पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं: भारतीय वायुसेना’

इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर हमे टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में मिली। यह रिपोर्ट मई 2021 को प्रकाशित की गयी थी। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायु सेना ( आईएएफ ) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान गुरुवार देर रात पंजाब के मोगा जिले के लंगेआना खुर्द गांव के पास खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। दुर्घटना के चार घंटे बाद चौधरी का शव दुर्घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। विमान ने राजस्थान के सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी और हलवारा के आसपास नियमित उड़ान के बाद वापस लौट रहा था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बठिंडा और हलवारा से वायुसेना के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) के आदेश दिए हैं। विमान रात करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गई। विस्फोट की आशंका के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चूंकि दुर्घटना खेतों में हुई थी, इसलिए जानमाल का नुकसान टल गया।
दावा | हकीकत |
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के दो लडाकू विमान राफेल को नुकसान पहुँचाया। | यह दोनों तस्वीरें पुरानी हैं। |