Breaking
25 Dec 2024, Wed

कुवैत में पीएम मोदी के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली होने का दावा गलत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे पर सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से यह सम्मान हासिल किया। इस दौरान पीएम ने प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं।

पॉल कौशया ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो उस व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है जो उस स्थान पर मौजूद था जहाँ मोदी ने कुवैत में एनआरआई आबादी को संबोधित किया था। 2023 तक, कुवैत में लगभग 10,00,726 भारतीय हैं, जिनमें भारतीय प्रवासी और भारतीय मूल के कुवैती नागरिक शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर भारतीय दक्षिणी राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु से आते हैं। मोदी को यह जानकर खुशी हुई कि उनमें से कुछ ने वास्तव में कार्यक्रम स्थल पर उनके संबोधन को सुनने का कष्ट उठाया था।’

टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने तंज कसते हुए लिखा, ‘एक मित्र ने कुवैत में मोदी के खचाखच भरे स्टेडियम के बारे में झूठ फैलाने के लिए यह संदेश भेजा था।’

इसके अलावा शेनाज, अर्चना सिंह, प्रेमानंद, Bpat ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में विशेष है, क्योंकि भारत ने हाल ही में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की थीम पर पहली बार डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है, जो गौरवशाली युग को एक बार फिर से सामने लाती है। हमने इन कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो पीएम मोदी का यह संबोधन हमें 9 जनवरी 2023 को उनके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में मिला। इस वीडियो में पीएम मोदी प्रवासी दिवस पर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

हमे इस सम्बन्ध में कुवैत के कार्यक्रम का एक फोटो भी मिला। इस फोटो भी प्रवासी भारतीयों को भारी भीड़ नजर आ रही है।

इसके अलावा हमे एक पत्रकार सिद्धांत मिश्रा के एक्स हैंडल पर भी कुछ तस्वीरें मिली। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘हला मोदी’ के लिए मंच तैयार..अंतिम क्षण की तैयारी चल रही है….’

दावापीएम मोदी के कुवैत के कार्यक्रम में खाली कुर्सियां पड़ी हुई थीं।
हकीकतयह वीडियो पीएम मोदी के कार्यक्रम के शुरू होने से पहले बनाया गया, साथ ही यह वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो में पीएम मोदी के करीबन एक साल पुराने भाषण के अंश को जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *