Breaking
12 Mar 2025, Wed

बिना बुलावे के पीएम मोदी के अमेरिका जाने का दावा फर्जी है

बीते दिनों पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वार्ता में रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, एनर्जी सिक्योरिटी और क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बीच सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को बुलावा नहीं दिया था, वो बिना आमंत्रण के अमेरिका गए थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिना बुलाए अमेरिका जाते हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में नहीं बुलाया गया लेकिन फिर भी वो अमेरिका गए।

प्रशांत कनौजिया ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी अमेरिका बुलाए नहीं गए थे बल्कि खुद गए थे। गोदी मीडिया बोल रहा था ट्रंप ने न्यौता भेजा था बल्कि रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसा कोई न्यौता व्हाइट हाउस की तरफ से नहीं भेजा गया था।’

राम गुप्ता ने लिखा, ‘वैसे बिन बुलाये दूसरे देशों जाकर भारत की बेइज्जती करवाने का उनका पुराना तजुर्बा रहा है नरेंद्र मोदी अमेरिका बुलाए नहीं गए थे बल्कि खुद गए थे। गोदी मीडिया बोल रहा था ट्रंप ने न्यौता भेजा था बल्कि रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसा कोई न्यौता व्हाइट हाउस की तरफ से नहीं भेजा गया था।’

आईपी सिंह ने लिखा, ‘महामानव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी USA working visit पर गए थे न कि invitation पर एक राष्ट्राध्यक्ष का घोर अपमान है। ऐसे देश पर लानत है जो बराबरी का भी दर्जा न दे। डंका बजा दिया व्हाइट हाउस ने’

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे 14 फरवरी 2025 को एबीपी न्यूज की वेवसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे से भारत लौट आये हैं। पीएम मोदी 10 फरवरी 2025 को दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस गए थे। इसके बाद 12 फरवरी को प्रधानमंत्री अमेरिका के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात की।

इसके बाद हमे पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच फोन कॉल पर बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर वक्तव्य मिला। यहाँ बताया गया है कि नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजना पर चर्चा की, जिसमें हमारे देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक संबंधों की मजबूती को रेखांकित किया गया।

इसके बाद हमे समाचार एजेंसी रॉयटर्स की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस से बुलावे के सम्बन्ध में रिपोर्ट मिली। 4 फरवरी 2025 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले सप्ताह व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साथ ही, 5 फरवरी 2025 को ‘द हिल‘ द्वारा प्रकाशित एक लेख में बताया गया, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह एक कार्य यात्रा के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने द हिल को इसकी पुष्टि की है। मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए वाशिंगटन, डीसी की यात्रा करेंगे। यह निमंत्रण दोनों नेताओं के बीच हाल ही में हुई एक फ़ोन कॉल के बाद आया है।’

दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना बुलावे के अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात करने गए थे।
हकीकतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को प्रधानमंत्री अमेरिका के लिए रवाना हो गए, उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात की। वहां पहुँचने से पहले ही उन्हें व्हाइट हाउस से निमन्त्रण मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *