Breaking
23 Dec 2024, Mon

कथावाचक ऋचा मिश्रा, चित्रलेखा और धीरेन्द्र शाश्त्री की बहन का मुस्लिम युवक से शादी का दावा गलत है

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि कथावाचक ऋचा मिश्रा ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। धीरेन्द्र शास्त्री की बहन भी दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से शादी कर चुकी है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

समाजवादी पार्टी के नेता लौटन प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं।’

सूर्यसेन यादव ने लिखा, ‘ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं।’

उत्तम चंद ने लिखा, ‘अफसोस ये कामिने हिंदू जगा रहे हैं, ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे पहले देखा कि वायरल तस्वीर कथावाचक ऋचा मिश्रा की नहीं, आध्यात्मिक उपदेशक देवी चित्रलेखा की है।

पड़ताल में पता चलता है कि इससे पहले चित्रलेखा भी अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में आई थीं। लोगों जब उनकी शादी मुस्लिम शख्स से होने का दावा किया तो उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि उनका विवाह 23 मई 2017 को छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में अरुण तिवारी के सुपुत्र माधव तिवारी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था।

पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में चित्रलेखा ने इस पर विस्तार से बातचीत की थी। शुभांकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे 28 नवंबर 2023 को शेयर किया था। शुभांकर ने मुस्लिम ड्राइवर से शादी करने के दावे पर सवाल किया, जिस पर चित्रलेखा बताती हैं कि इसकी शुरुआत कोविड के टाइम पर हुई। मैंने यह बात कही थी कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। कुछ लोगों ने उसको गलत तरीके से प्रस्तुत किया। मेरी शादी पारिवारिक सहयोग से हुई थी। जब शादी हुई थी तब भी यह अफवाह उड़ाई गई थी।

इसके बाद हमने कथावाचक ऋचा मिश्रा के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया। उनकी टीम ने हमे बताया कि ऋचा मिश्रा अभी राजस्थान के जयपुर में कथा कार्यक्रम कर रही हैं। हमने जब ऋचा मिश्रा के वैवाहिक जीवन के सम्बन्ध में पूछा तो उनकी टीम की ओर से हमे बताया गया कि ऋचा मिश्रा का विवाह नहीं हुआ है, ऐसे में किसी मुस्लिम से शादी का सवाल ही नहीं उठता।

अपनी पड़ताल में हमने धीरेन्द्र शाश्त्री की बहन से सम्बन्ध में इंटरनेट पर सर्च किया तो आज तक की वेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक धीरेन्द्र की इकलौती बहन रीता गर्ग की शादी कमलेश चौरहा से हुई है। कमलेश हिंदू ब्राह्मण हैं। आज तक ने दोनों की तस्वीर भी प्रकाशित की हैं।

दावाकथावाचक ऋचा मिश्रा और धीरेन्द्र शाश्त्री की बहन की शादी मुसलमान से हुई है।
हकीकतकथावाचक ऋचा मिश्रा अविवाहित हैं। धीरेन्द्र शाश्त्री की बहन की शादी एक हिंदू ब्राह्मण से हुई हुई है। साथ ही चित्रलेखा का विवाह भी हिंदू ब्राह्मण से हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *