बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से किए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विवाद जारी है। इस बीच सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मतदाता ‘संदीप पुत्र गुलाब’ के नाम से 7 अलग अलग पहचान पत्र वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि संदीप नाम का एक ही शख्स है जिसके 7 वोटर कार्ड हैं, चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा है। बीजेपी ने धांधली से चुनाव जीता है।
कांग्रेस कार्यकर्त्ता अंकित मयंक ने 7 पहचान पत्रों को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ संदीप पुत्र गुलाब नाम के एक व्यक्ति के पास उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट पर एक या दो नहीं, बल्कि सात अलग-अलग वोटर कार्ड हैं। नतीजा? — भाजपा ने फूलपुर लोकसभा सीट केवल 4,000 वोटों से जीती चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी का एक और ‘एटम बम’ सबूत’
MASSIVE EXPOSE 🚨
— Ankit Mayank (@mr_mayank) August 16, 2025
A man named Sandip s/o Gulab has not 1 or 2 but 7 different voter cards on Phulpur seat in UP
Result? — BJP won Phulpur LS seat by only 4,000 votes 🤯
Another ‘Atom Bomb’ evidence of Vote Chori by ECI 👏 pic.twitter.com/wfKLwdEJsX
सुरभि ने लिखा, ‘वोट चोरी पर एक और बड़ा घोटाला गुलाब के बेटे संदीप के पास उत्तर प्रदेश के फूलपुर में 7 मतदाता पहचान पत्र हैं। भाजपा ने फूलपुर सीट केवल 4000 वोटों से जीती। चुनाव आयोग की वोट चोरी का एक और विस्फोटक सबूत’
🚨 ANOTHER MASSIVE FRAUD ON VOTE CHORI 🚨
— Surbhi (@SurrbhiM) August 16, 2025
Sandip, son of Gulab, holds 7 voter IDs in Phulpur, UP .
BJP won the Phulpur seat by 4000 votes only .
Another explosive proof of ECI’s Vote Chori .#StopVoteChori pic.twitter.com/TMr7LubNtD
तन्मय ने लिखा, ‘भारी वोट चोरी का खुलासा फूलपुर, उत्तर प्रदेश गुलाब के बेटे संदीप के पास 7 वोटर आईडी हैं कृपया ध्यान दें – फूलपुर सीट बीजेपी केवल 4000 वोटों से जीती थी’इसी तरह का दावा ने भी किया है।
𝐌𝐀𝐒𝐒𝐈𝐕𝐄 𝐕𝐎𝐓𝐄 𝐂𝐇𝐎𝐑𝐈 𝐄𝐗𝐏𝐎𝐒𝐄𝐃
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) August 16, 2025
📍𝐏𝐡𝐮𝐥𝐩𝐮𝐫, 𝐔𝐭𝐭𝐚𝐫 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡
Sandip, Son of Gulab, holds 7 Voter IDs
📍𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐍𝐨𝐭𝐞
BJP Won the Phulpur Seat by 4000 Votes#VoteChori #StopVoteChori #IndependenceDay #VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/tgPoWsyIJ3
इसी तरह का दावा नितेश भट्ट, कुतबुद्दीन सैफी, प्रीति देवी, Mrunique, Amoxicillin ने भी किया है
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि वायरल सातों पहचान पत्रों पर संदीप कुशवाहा, संदीप, संदीप कुमार, संदीप साहू, संदीप यादव और संदीप सिंह का नाम दर्ज हैं। इन सभी मतदाता पहचान पत्रों में पिता का नाम गुलाब, गुलाब चंद्र, गुलाब चन्द्र साहू, गुलाब सिंह लिखा है, साथ ही सभी को 261-इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र तथा फूलपुर लोकसभा क्षेत्र का मतदाता बताया गया है। प्रत्येक पहचान पत्र पर अलग-अलग ईपीआईसी नंबर (Electors Photo Identity Card Number) दर्ज हैं।
इसके बाद हमने इन सभी मतदाता पहचान पत्रों के ‘ईपीआईसी नंबर (Electors Photo Identity Card Number)’ को चुनाव की वेबसाइट ‘मतदाता सेवा पोर्टल‘ पर सर्च किया। इन सभी पहचान पत्रों से सम्बन्धित जानकारी को नीचे लिखा गया है।
क्रम संख्या | मतदाता का नाम | पिता का नाम | ईपीआईसी नंबर | विधानसभा क्षेत्र | लोकसभा क्षेत्र |
1. | संदीप कुशवाहा | गुलाब चन्द्र कुशवाहा | UCC2192383 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
2. | संदीप | गुलाब | UCC1163500 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
3. | संदीप कुमार | गुलाब चन्द्र | UCC2803864 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
4. | संदीप कुमार | गुलाब | UCC3607298 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
5. | संदीप साहू | गुलाब | UCC3877156 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
6. | संदीप यादव | गुलाब सिंह | UCC3922713 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
7. | संदीप सिंह | गुलाब सिंह | UCC3497948 | 51 Phulpur | 261 Allahabad West |
पाठक ध्यान दें, इस रिपोर्ट में मतदाता के एक जैसे नाम की वजह से आपको भ्रम की स्थिति न हो इसीलिए इन मतदाताओं को क्रम संख्या से दर्शाया गया है।
हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत ‘मतदाता सेवा पोर्टल’ से की। यहाँ से सभी मतदाता पहचान पत्रों की जानकारी के साथ-साथ संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। इसके बाद क्रमवार मतदाताओं और बीएलओ से बातचीत की।
1st वोटर – संदीप कुशवाहा (EPIC नंबर: UCC2192383)
हमने बीएलओ रेनू बाला से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि यह पहचान पत्र उनके क्षेत्र का है, बाकी छह उनके क्षेत्र से संबंधित नहीं हैं। रेनू बाला ने संदीप का मोबाइल नंबर भी साझा किया। बातचीत में संदीप कुशवाहा ने बताया कि उनके पिता का नाम गुलाब चन्द्र कुशवाहा और माता का नाम शीला देवी है। वे दवाई सप्लाई का काम करते हैं और निहालपुर, खुलदाबाद के निवासी हैं। उनके पास केवल एक ही वोटर आईडी है।
2nd वोटर – संदीप (EPIC नंबर: UCC1163500)
बीएलओ राज कुमारी ने बताया कि सातों में से सिर्फ यही पहचान पत्र उनके क्षेत्र का है। बाकी छह मतदाता उनके क्षेत्र में नहीं आते। बीएलओ की मदद से हमारी संदीप से बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि वे वाजिदपुर, अकबरपुर सल्लाहपुर (प्रयागराज) के निवासी हैं, जाति धोबी है और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने भी स्पष्ट कहा कि उनके पास सिर्फ एक ही पहचान पत्र है।
3rd वोटर – संदीप कुमार (EPIC नंबर: UCC2803864)
बीएलओ शंकुतला देवी ने पुष्टि की कि यह वोटर कार्ड उनके क्षेत्र का है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने मतदाता के गांव मरदानपुर के प्रधान सुशील कुमार यादव का नंबर भी दिया। प्रधान ने बताया कि संदीप कुमार उनके गांव के ही मतदाता हैं और उनके पास सात वोटर कार्ड नहीं हैं। प्रधान ने हमारी बात संदीप कुमार से करवाई। संदीप कुमार बताया कि उनके पिता का नाम गुलाब चन्द्र, माता का नाम प्रभावती है, जाति कोरी है और वे बिजली का काम करते हैं। उनका कहना है कि उनके पास केवल एक ही वोटर कार्ड है।

4th वोटर – संदीप कुमार (EPIC नंबर: UCC3607298)
बीएलओ अक्षय कुमार शाक्य ने बताया कि यह पहचान पत्र सही है और संदीप कुमार उनके क्षेत्र के मतदाता हैं। उन्होंने संदीप के साथ अपना एक फोटो भी भेजा और उनसे बातचीत करवाई। संदीप कुमार ने बताया कि उनके पिता का नाम गुलाब चन्द्र, माता का नाम गुलबिया देवी है। वे गांव अहमदपुर पावन, पोस्ट पावन के निवासी हैं, जाति पासी है और पेंटिंग का काम करते हैं। उनका कहना है कि वे हमेशा से केवल एक ही वोटर आईडी से मतदान करते आए हैं।
5th वोटर – संदीप साहू (EPIC नंबर: UCC3877156)
इसी तरह हमारी बातचीत संदीप साहू से हुई। उन्होंने बताया कि उनके पिता का नाम गुलाब चन्द्र साहू है, जाति तेली है और वे एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते हैं। उन्होंने भी कहा कि उनके पास केवल एक ही वोटर कार्ड है।
6th वोटर – संदीप यादव (EPIC नंबर: UCC3922713)
संदीप यादव ने बताया कि उनके पिता का नाम गुलाब चन्द्र यादव और माता का नाम मंशा देवी है। वे अपने घर में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं और उनके पास केवल एक ही वोटर कार्ड है।
7th वोटर – संदीप सिंह (EPIC नंबर: UCC3497948)
संदीप सिंह ने बताया कि उनके पिता का नाम गुलाब चन्द्र सिंह है। वे जयंतीपुर सुलेमसरायं के निवासी हैं और उन्होंने साफ कहा कि उनके पास भी सिर्फ एक ही पहचान पत्र है तथा अन्य संदीप से उनका कोई संबंध नहीं है।
इस पूरे मामले पर हमने एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह से भी सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में फैली अफवाहों के बाद प्रशासन ने जांच करवाई। स्थानीय बीएलओ और लेखपाल ने सातों मतदाताओं के घर जाकर पड़ताल की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी सातों अलग-अलग मतदाता हैं। उनके नाम जरुर एक समान है लेकिन इनमें से किसी का आपस में कोई पारिवारिक संबंध नहीं है। सभी अलग-अलग जातियों से हैं और उनके रोजगार भी अलग-अलग हैं।
दावा | हकीकत |
प्रयागराज में संदीप पुत्र गुलाब नामक व्यक्ति के नाम से सात अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड बने हुए हैं। यह सभी पहचान पत्र एक ही व्यक्ति के हैं। | सातों पहचान पत्र अलग-अलग व्यक्तियों के हैं। सभी मतदाताओं की जाति, परिवार और व्यवसाय भिन्न हैं। प्रत्येक मतदाता ने स्पष्ट किया कि उनके पास केवल एक ही वोटर कार्ड है। |