Breaking
23 Dec 2024, Mon

महाराष्ट्र के अवधान गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को जीरो वोट मिलने का दावा गलत है

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है जबकि महा विकास अघाड़ी गठबंधन को बुरी हार का सामना करना पड़ा। झल्लाया विपक्ष लगातार एमवीए की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में लोग यह दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के धुले विधानसभा क्षेत्र में एक गांव अवधान में लगभग 70 फीसदी लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को वोट दिया लेकिन मतगणना के दौरान उन्हें शून्य वोट मिला, जिसके बाद गांव के लोग चुनावी नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के अवधान गांव के 70% लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । कारण यह है कि इनके वोट देने के बावजूद कांग्रेस को यहां 0 वोट मिले हैं । अब तो जनता सड़क पर उतर कर यह बात बना रही है। भाजपा द्वारा वोटों की चोरी करी जाती है इसका और कितना प्रमाण चाहिए ?’

रागिनी नायक ने लिखा, ‘एक कमाल ये ऐसा भी… ये एक ऐसा गाँव है महाराष्ट्र का जहॉं कांग्रेस को 1 भी वोट नहीं मिला यानि 0 अब गाँव वाले प्रदर्शन कर रहे हैं कि वोट तो हमने कांग्रेस को ही दिया तो ये शून्य कैसे हो गया? ज्यादातर दाल में कुछ काला होता है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तो पूरी दाल ही काली है !’

कृष्णकांत ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में कुछ ऐसे हुआ चुनाव धुले सीट के एक गांव अवदान के लगभग 70% लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल बाबा को वोट दिया लेकिन मिला उन्हें 0 वोट। अब गांव के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब लोग कहेंगे कि यह बातें हार से उपजी कुंठा का परिणाम है।’

चंदन यादव ने लिखा, ‘महाराष्ट्र का एक गाँव है। गांव वालों ने कांग्रेस को वोट दिए थे। जब उन्हें पता चला कि उनके बूथ पर कांग्रेस को 0 मत मिले हैं तो उन्हें धोखे का एहसास हुआ। उन सबने आपस में बात की और जब पक्का हो गया तो सड़क पर उतर गए। यह वीडियो पूरे देश में फैल गया है। चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि वहाँ क्या हुआ?’

मनीषा चौबे ने लिखा, ‘पकड़ा गया EC?? महाराष्ट्र में जिस कांग्रेस कैंडिडेट को 70% लोगों ने वोट किया , उसके खाते में आए 0% वोट ,EC के पास कोई जवाब नहीं? विपक्ष यह आरोप लगा रहा है ,खैर BJP इसी तरीके से ही जहां चाहेगी वहां चुनाव जीत जाएगी, विपक्ष हाथ मलता रह जाएगा, विपक्ष को BJP में मर्ज हो जाना चाहिए’

श्रुति ने लिखा, ‘वायरल वीडियो महाराष्ट्र के एक गांव का बताया जा रहा है, जहा पर कांग्रेस को वोट देने वाले ग्रामीण नतीजे का विरोध कर रहे हैं क्योंकि नतीजे में कांग्रेस को 0 वोट मिले है। क्या सच में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव? अब कांग्रेस को वोट देने वाली आम जनता नतीजों पर सवाल उठा रही है।’

हंसराज मीणा ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के अवधान गांव में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजे ने भारतीय लोकतंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महाविकास अगाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार कुणाल बाबा पाटिल को 0 वोट मिलना न केवल अकल्पनीय है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर भी बड़ा सवालिया निशान है। इस गांव के लगभग 70% लोग कुणाल बाबा के कट्टर समर्थक माने जाते हैं और उनकी संस्था से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। फिर भी यह परिणाम कैसे संभव हुआ? नाराज ग्रामीणों ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।’

इसके अलावा दिनेश पुरोहित, मिनी, मनीषा चौबे, सुरभि, मूर्ति नयन ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? वायरल दावे पर धुले के जिला सूचना कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल पाटिल को धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान गांव से 1057 वोट मिले, जहां चार मतदान केंद्र थे।

वहीं धुले रूरल इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के एक्स हैंडल से मतदान केंद्रों पर पड़े मतों (फॉर्म 20) के आंकड़ों को शेयर किया गया। इस फॉर्म में अवधान गांव के चार मतदान केंद्रों (247, 248,249,250) पर मतगणना के दौरान गिने गए वोटों की संख्या का जिक्र है, जो क्रमश: 227, 234, 252 और 344 है। यानी अवधान गांव के मतदान केंद्रों पर पाटिल को कुल 1057 वोट मिले।

दावामहाराष्ट्र के अवधान गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को जीरो वोट मिले।
हकीकतमहाराष्ट्र के धुले के अवधान गांव के चार मतदान केंद्रों (247, 248, 249, 250) पर कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा रोहिदास पाटिल को क्रमश: 227, 234, 252 और 344 वोट मिले है। यानी अवधान गांव के मतदान केंद्रों पर पाटिल को कुल 1057 वोट मिले।

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *