Breaking
30 Dec 2025, Tue

मुस्लिम, दलित, यादव से वोट न मिलने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोई बयान नहीं दिया

बीते दिनों से सोशल मीडिया में एनबीटी का एक पोस्टकार्ड वायरल है। दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा कि हमे दलित, मुस्लिम, यादव का वोट नहीं मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।

केआरके ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सरजी आपको कोई भी वोट नहीं देगा, तब भी आप ही जीतोगे, ये तो सब जानते हैं, चुनाव आयोग जिंदाबाद’

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से परास्त हो चुके योगी आदित्यनाथ जी की एंठेन देखिए इन्हें सर्व समाज का अब तीसरी बार वोट नहीं चाहिए।….’

विशाल यादव ने फेसबुक और यूट्यूब पर इसे खबर की तरह पेश करते हुए लिखा, ‘मुझे मुस्लिम, दलित और यादव का वोट नहीं चाहिए’

इसके अलावा बसावन इंडिया, गुफरान आलम, गर्वी रावत, खुलासा इंडिया, राजेश कुशवाहा, विनीत, रकीब, आनन्द यादव, बॉबी शबनम, केके, बामसेफ, नागपुर कांग्रेस सेवादल, महेश पटेल, राहुल यादव ने भी इसे पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके बाद हमने वायरल पोस्टकार्ड को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान असल पोस्टकार्ड हमें एनबीटी हिंदी न्यूज के एक्स अकाउंट पर मिला।

वायरल पोस्टकार्ड का एनबीटी ने भी खंडन करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर NBT के नाम से कई पोस्ट वायरल हो रही हैं और उन फ़र्ज़ी पोस्ट के जरिये भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं. इस पोस्ट में दो तस्वीरें लगी हैं, जिनमें से एक फेक हैं और एक असली हैं।

दावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें मुस्लिम, दलित, यादव वोट नहीं भी मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।
हकीकतयह दावा फर्जी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से एनबीटी का वायरल पोस्टकार्ड एडिटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *