Breaking
12 Mar 2025, Wed

दिल्ली में भाजपा की जीत की वजह से पानी की सप्लाई बंद होने का दावा भ्रामक है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फरवरी को सामने आए। बीजेपी ने पिछले दो बार से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी। बीजेपी ने 70 में 48 सीट जीती। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं। हालांकि द‍िल्‍ली का मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला होना बाकी है। इस बीच सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि भाजपा के जीतने के बाद दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिन पानी नहीं आएगा, इस मामले में भाजपा की नई सरकार की आलोचना की जा रही है।

कमल कुमार गौड़ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अब दिल्ली के मन्दबुद्धियों को कौन समझाए कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार UNDO नहीं हो सकती ! पांच वर्ष मोदी को झेलो! शाह को झेलो ! योगी भी पाठ पढ़ा कर लखनऊ वापस गया , जब भी गर्मी लगे , नल में पानी न आये तो उसे याद करना ! बोलो जोर से – घर घर मुसीबत-मोदी ! घर घर मुसीबत-योगी!’

कौशल चौधरी ने लिखा, ‘बधाई हो दिल्लीवासियों ! बहुत मौज काट लीं दस साल केजरीवाल के राज में अब लो मजे भाजपा राज के !!!! दिल्ली वासी को बीजेपी की सरकार बहुत बधाई हो सभी दिल्ली वासी को यूपी की तरह दिल्ली का भी विकास हो रहा है और यमुना, प्रदूषण,पानी , स्वास्थ्य बिजली, शिक्षा सब सब ठीक हो गया अभी 5 तक’

अखिलेन्द्र राघव ने लिखा, ‘बधाई हो दिल्लीवासियों ! बहुत मौज काट लीं दस साल केजरीवाल के राज में। अब लो मजे भाजपा राज के’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘दिल्ली मे अभी बीजेपी कों आये हुए 1 हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ। समस्याएं शुरू 👇 अब भुगतो 5 साल तक ‘

इसके अलावा निर्मल कुमार, कुलवंत सिंह, यादविंदर, भारत भूषण ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस सम्बन्ध में एनबीटी, हिंदुस्तान की वेबसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 12-13 फरवरी को प्रकाशित इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 13 फरवरी को सी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक एमआईजी फ्लैट्स, विकासपुरी, मयूर विहार फेज-3, पीतमपुरा के कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। दूसरे दिन 14 फरवरी को भी जनकपुरी, विकासपुरी में पानी नहीं आएगा। इसके अलावा 14 फरवरी को झिलमिल, शालीमार बाग बीएफ ब्लॉक, पश्चिम विहार, पीतमपुरा, रमेश नगर, कीर्ति नगर, मानसरोवर गार्डन, सरस्वती गार्डन में पानी नहीं आएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक जल बोर्ड की ओर से भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक सफाई कराए जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इस अवधि में लोग अपने क्षेत्रों में स्थित जल बोर्ड के कार्यालयों के नंबरों और जलबोर्ड की हेल्पलाइन पर कॉल करके टैंकर मंगा सकेंगे।

  • 4 जनवरी 2022 को प्रकाशित हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आवश्यक रखरखाव (मेंटेनेंस) की वजह से पानी की सप्लाई को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था।
  • 25 जनवरी 2025 को प्रकाशित ईटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड ने 27-28 जनवरी को बूस्टर पंपिंग स्टेशनों और भूमिगत जलाशयों की वार्षिक सफाई प्रक्रिया के चलते दो दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद कर दी थी।
  • अक्टूबर 2024 में दिल्ली के 60 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई को बंद किया गया था, इसकी वजह गंग नहर का वार्षिक रखरखाव था। इस दौरान रेगुलेटर की मरम्मत और रखरखाव, विभिन्न ऑनलाइन स्टोरेज की डिसिल्टिंग, मुरादनगर में टैंक स्थापित करने और नाली की मरम्मत का काम किया गया।

  • फरवरी 2024 में दिल्ली जल बोर्ड ने बताया था कि खयाला फेज-1 बीपीएस के यूजीआर की सफाई के काम के कारण दिल्ली के कई इलाकों में या तो पानी नहीं आएगा या फिर धीमी गति से आएगा।
  • जनवरी 2022 को एबीपी की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमिगत जलाशयों में वार्षिक सफाई का काम चल रहा है इस कारण दिल्ली के मध्य व उत्तर पूर्वी भाग में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जल आपूर्ति प्रभावित रहने से हिंदू राव अस्पताल, सेंट स्टीफन अस्पताल और तीरथ राम अस्पताल, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक, लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट,राजपुर रोड के आसपास के स्थान पर जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
दावा दिल्ली में भाजपा जीतने के बाद पानी की सप्लाई को रोक दिया गया है।
हकीकतराजधानी में पानी की सप्लाई को रोकने का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी वार्षिक सफाई, पानी की पाइप लाइन बिछाने जैसे कई कारणों की वजह से सप्लाई को रोका गया है। यह एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *