Breaking
24 Dec 2024, Tue

G-20 के मेहमानों का अपमान का दावा करती यह तस्वीर पुरानी है

भारत की मेजबानी में G-20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है। दुनिया भर के राजनेता राजधानी दिल्ली में आएंगे, इसके लिए काफी जोर-शोर से तैयारियां की गयी हैं, दिल्‍ली को सजाया गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है, इसमें एक पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के अन्य नेताओं के मुकाबला बड़ा कद दिखाया गया है। पोस्टर के नीचे बीजेपी नेता विजय गोयल का नाम लिखा है, लोग इस पोस्टर को G-20 से जोड़ रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह तस्वीर पुरानी है।

टीम साथ ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत सदैव से जाना जाता था अतिथि देवो भव: लेकिन भाजपा सरकार हमारे अतिथियों का अनादर करते हुए डींगें हांकने में अधिक रुचि रखती है। यह सब झूठी शान के बारे में है। कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि यह शर्मनाक है।

India was always known for

अतिथि देवो भव:

But BJP Government is more interested in bragging and boasting while disrespecting our guests. It’s all about false pride. This is embarrassing, to say the least. pic.twitter.com/wTyTH5eQqZ

— Team Saath Official🤝 (@TeamSaath) September 7, 2023

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि कोई उन्हें समझाए कि हम  भारतवासियों के लिए “अतिथि देवो भवः” न कि किसी भाजपा नेता की चाटुकारिता!ध्यान रहे, यह बड़े इंजन की छोटे इंजन के साथ वाला पोस्टर नहीं है। यह हमारे मेहमानों की बेइज्जती है।

रोहिणी सिंह ने लिखा कि मेहमानों को अपमानित करने का पूरा प्रबंध है

कार्टूनिस्ट मंजुल ने लिखा कि ये है भाजपा का ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ और ‘अतिथि देवो भव’

ये है भाजपा का ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ और ‘अतिथि देवो भव’ pic.twitter.com/PFQqF9AP2v

— MANJUL (@MANJULtoons) September 7, 2023

साक्षी जोशी ने लिखा कि Vijay Goel Be Like मेहमानों का स्वागत ‘अपमान’ से कीजिए !  

पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि स्वागत नहीं,अपमान है,ये पोस्टर।  मेजबान अपने को ऊपर, मेहमानों को नीचे दिखाए, ये  क़ैसा अतिथि देवो भव: है?

स्वागत नहीं,अपमान है,ये पोस्टर।

मेजबान अपने को ऊपर, मेहमानों को नीचे दिखाए, ये
क़ैसा अतिथि देवो भव: है? https://t.co/9iPKziHwiv

— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 7, 2023

वामपंथी इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा कि सोने-चांदी के बर्तन में खाना खिलाने के पहले जूते मारे जा रहे हैं मेहमानों को? इतना अहंकार कहाँ लेकर जाएगा? इस स्तर की चापलूसी से उसी को नष्ट किया जाता है जिसकी भक्ति का दम भर रहे होते हैं।

इसके अलावा वायरल तस्वीर को समेत आयुष जैन, प्रशांत टंडन, आशीष कुमार सिंह, पवन खेरा, जीनत, जिगर दोशी, अवी डांडिया समेत कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर किया है।

क्या है हकीकत? हमे वायरल तस्वीर ‘The christian science monitor’ नाम की एक बेबसाईट पर मिली। इस तस्वीर को यहाँ 6 अप्रैल 2023 को ‘Biden’s democracy drive goes after global ‘swing states’ शीर्षक के साथ एक आर्टिकल में प्रकाशित किया गया है।

इसके बाद हमे बीजेपी नेता विजय गोयल का एक पोस्ट भी मिला जिसमे उन्होंने लिखा है कि यह फर्जी खबर है। ऐसी कोई होर्डिंग नहीं लगाई गई है। ऐसे समय में जब भारत दुनिया की मेजबानी कर रहा है, कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए।

This is fake news. No such hoarding has been put. Congress should desist from such petty politics at a time when India is hosting the world. https://t.co/okbWbz9eQY

— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 7, 2023

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर का G-20 से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। यह तस्वीर करीबन 6 माह पुरानी है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *