Breaking
23 Dec 2024, Mon

योगी सरकार में हिंदुओ ने सिख युवक की हत्या नहीं की, 5 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हिंदुओ ने एक सिख युवक की हत्या कर दी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

नवप्रीत एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूपी बीमारू प्रदेश में 50 से ज़्यादा हिंदू ने एक सिख लड़के की हत्या कर दी। अब कोई भी इसके खिलाफ़ नहीं बोलेगा। इसलिए शास्त्रों का पालन करना ज़रूरी है’ हरप्रीत सिंह ने लिखा है, ‘भारत की हिंदी राजधानी में सैकड़ों हिंदू आतंकवादी एक साथ मिलकर एक सिख युवक की सरेआम हत्या कर देते हैं। बेशर्म लोग और बेशर्म राज्य जिनका अंत बहुत निकट है।’

जसपिंदर कौर ने लिखा, ‘यूपी में निर्दोष सिख की हत्या करने वाले बीजेपी के गुंडों को फांसी कब होगी?’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया तो इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 5 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट हैं।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के कैमूर जिले में भभुआ वार्ड पार्षद के बेटे ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसकी शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वार्ड पार्षद के बेटे को स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस के सामने दिनदहाड़े बेरहमी से पीटा। घटना भभुआ के शिवाजी चौक इलाके की है।

हमे इन कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो न्यूज18 और दैनिक जागरण की वेबसाइट की रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिकठी गांव निवासी पृथ्वी लाल सिंह के पुत्र माधव सिंह की गांव जाने के दौरान भभुआ नगर के वार्ड दस निवासी बदरूद्दीन राइन का पुत्र शाहिद राइन ने गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर ही आसपास के लोगों ने गोली मारने वाले आरोपी को पकड़ कर पीट दिया। इससे वह भी घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद माधव सिंह को बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में युवक की हत्या व आक्रोशित लोगों द्वारा उत्पात मचाने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें एक भभुआ थाना की तरफ से तो दूसरी प्राथमिकी मृतक के परिजनों द्वारा कराई गई है।

दावायोगी सरकार में हिंदुओ ने एक सिख युवक की हत्या कर दी
हकीकतयह वीडियो बिहार के कैमूर जनपद का है। वार्ड पार्षद के बेटे ने एक युवक को गोली मार दी थी। युवक की मौत से नाराज लोगों ने वार्ड पार्षद के बेटे को पीटा था।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *