Breaking
17 Nov 2025, Mon

दिल्ली ब्लास्ट में शामिल हुंडई i20 कार देवेन्द्र सिंह नहीं, अमीर राशिद अली की थी

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक आई-20 कार में जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले की जांच में यूपी, हरियाणा, दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक लगातार छापेमारी की जा रही है। इस दौरान सोशल मीडिया में यह दावा किया गया है कि आई-20 कार मालिक का नाम देवेंद्र सिंह है। कुछ लोगों ने देवेन्द्र को मास्टरमाइंड भी बताया है।

रितेश देशमुख पैरोडी ने लिखा, ‘दिल्ली के लाल क़िला के पास जिस कार से धमाका हुआ, उसके मौजूदा मालिक का नाम देवेंद्र सिंह है.  डेढ़ साल पहले उन्होंने यह कार सालमान नाम के व्यक्ति से खरीदी थी.  लेकिन मीडिया में सिर्फ़ पुराने मालिक का नाम चलाया जा रहा है.  और मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.  सबको पता चल चुका है की बिहार चुनाव में धांधली करवाने के लिए ब्लास्ट करवाकर ध्यान भटकाया गया है.  मोदी जी धर्म के नाम पर गंदा राज नीति करना बंद करो’

शम्स तबरेज कासमी ने लिखा, ‘दिल्ली के लाल क़िला के पास जिस कार से धमाका हुआ, उसके मौजूदा मालिक का नाम देवेंद्र सिंह है। डेढ़ साल पहले उन्होंने यह कार सालमान नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। लेकिन मीडिया में सिर्फ़ पुराने मालिक का नाम चलाया जा रहा है, जबकि मौजूदा मालिक देवेंद्र सिंह का नाम जानबूझकर छिपाया जा रहा है।’

पूजा माथुर ने लिखा ‘असली मास्टरमाइंड देवेंद्र सिंह!’

प्रोफेसर इलाहाबादी ने लिखा, ‘असली मास्टर माइंड देवेंद्र सिंह?  गुरुग्राम गाड़ी नंबर: HR26 ऑनर: मुहम्मद सलमान   सलमान ने बताया उसने अपनी कार डेढ़ साल पहले ओखला निवासी देवेंद्र सिंह को बेच दी थी।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में देवेन्द्र सिंह के सम्बन्ध में हमे इंडियन एक्सप्रेस की 11 नवम्बर को प्रकाशित रिपोर्ट से पता चला कि पूछताछ में सलमान ने खुलासा किया कि उसने डेढ़ साल पहले दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को कार बेची थी और बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेज गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिए थे। आगे की जाँच से पता चला कि देवेंद्र ने बाद में विस्फोट में शामिल गाड़ी – HR26CE7674 रजिस्ट्रेशन वाली हुंडई i20 हरियाणा के अंबाला में एक खरीदार को बेच दी। जाँचकर्ताओं ने बताया कि लेन-देन और स्वामित्व के विवरण की पुष्टि की जा रही है और इसे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है।

इसके बाद हमे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की प्रेस रिलीज मिली। एनआईए के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पाम्पोर (सांबूरा) निवासी अमीर राशिद अली को गिरफ्तार किया है, अमीर आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर हमले की साजिश रचने में शामिल था। धमाके में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह अमीर राशिद अली के नाम से पंजीकृत थी। अमीर विशेष रूप से दिल्ली आया था ताकि कार की खरीद में मदद कर सके, जिसे बाद में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर धमाके में इस्तेमाल किया गया।

दावादिल्ली ब्लास्ट की आई-20 कार मालिक का नाम देवेंद्र सिंह है। देवेन्द्र आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।
हकीकतदिल्ली धमाके में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह अमीर राशिद अली के नाम से पंजीकृत थी। अमीर ने आतंकी हमले के लिए दिल्ली आकर कार खरीदी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *