जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भ्रामक और फर्जी सूचनाएं फैल रही है। इसी क्रम में एक वीडियो के साथ दावा है कि भारतीय सेना के काफिले की चपेट में आने से छह सिख महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि सेना का ड्राइवर नशे में था।
मलिक अली रजा ने लिखा, ‘पाकिस्तान सीमा की ओर तेज़ रफ़्तार से जा रहे भारतीय सेना के काफिले की चपेट में आने से छह सिख महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि सेना का ड्राइवर नशे में था।’

BDMilitary/BDOSINT ने एक्स हैंडल ने लिखा, ‘पाकिस्तान की सीमा पर जा रहे भारतीय सेना के एक काफिले की टक्कर से 6 सिख महिलाओं और बच्चों को मार डाला। पुलिस जांच में आरोप लगाया गया कि सेना का ड्राइवर नशे में था।’

The Pakistan Telegraph ने लिखा, ‘भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान सीमा की ओर जा रहे एक काफिले ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें छह सिख महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई। पुलिस जांच में पाया गया कि सेना का ड्राइवर नशे में था।’

इसके अलावा Voice Of Bangladeshi Muslims और पश्तुन्वाली ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें जम्मू कश्मीर के एक मीडिया संसथान ‘जम्मू लद्दाख विजन’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। 17 अप्रैल 2025 को अपलोड किए गये इस वीडियो के मुताबिक बारामूला के राफियाबाद में जहां सेना के वाहन, कार और मोटरसाइकिल के बीच सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए।
इसी सम्बन्ध में 16 अप्रैल 2025 को प्रकाशित कश्मीर ग्लोरी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में स्थित रफियाबाद के हादीपोरा इलाके में एक कार, एक सेना वाहन और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना सड़क पर फिसलन के कारण हुई। दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं जबकि अन्य दो को मामूली चोटें आईं। सभी चार घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामुल्ला ले जाया गया।
दावा | हकीकत |
भारतीय सेना ने 6 सिख महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी। | यह वीडियो जम्मू कश्मीर के बारामूला में 16 अप्रैल को हुए एक सड़क हादसे का है जिसमें एक कार, एक सेना वाहन और एक मोटरसाइकिल शामिल थी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे। भारतीय सेना ने सिखों की हत्या नहीं की। |