रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार(20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पीछे जाकर बैठने के लिए कहा गया था। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
मनीष ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह वाकई शर्मनाक है कि अधिकारियों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को शो से हटाने की मांग की। एक भारतीय होने के नाते, मैं बहुत दुखी हूं और इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’
यह वाकई शर्मनाक है कि अधिकारियों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को शो से हटाने की मांग की। एक भारतीय होने के नाते, मैं बहुत दुखी हूं और इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए। pic.twitter.com/8eCd6MvUjp
— Er Manish Rajak (@ManishCEO2) January 21, 2025
वीना जैन ने लिखा, ‘सभी भारतीयों को एस जयशंकर का आभारी होना चाहिए कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मोदी को ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिले ज़रा कल्पना कीजिए कि कैमरे का फोकस चुराने की कोशिश में मोदी ने कितने शर्मनाक क्षण पैदा किए होंगे!’
All Indians must be thankful to S. Jaishankar for ensuring Modi didn't receive an invitation to attend Trump inauguration
— Veena Jain (@DrJain21) January 21, 2025
Just imagine the embarrassing moments Modi might have created trying to steal the camera's focus! 🙌#TrumpInauguration2025 pic.twitter.com/LYoelQazhd
ऋषि चौधरी ने लिखा, ‘यह वाकई शर्मनाक है कि अधिकारियों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को शो से हटाने की मांग की। एक भारतीय होने के नाते मैं बहुत आहत हूं और इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।’ भारत सरकार को अवश्य संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’
It’s truly shameful that the authorities demanded EAM S. Jaishankar’s removal from the show.
— Rishi Choudhary 🇮🇳 (@RishiRahar) January 21, 2025
As an Indian, I am deeply hurt and strongly condemn this act.
The Indian government must take notice and appropriate action should be taken. pic.twitter.com/IEGjaqDb2J
इसके अलावा सपा नेता याशर शाह ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है
क्या है हकीकत? पड़ताल के लिए हमने ‘The Joint Congressional Committee on inaugural ceremonies (JCCIC)’ के यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2025 को हुए शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। साल 1901 से JCCIC अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह की आयोजन और क्रियान्वयन करता आया है।
इस वीडियो के 3.08.05 से देखा जा सकता है कि एक महिला फोटोग्राफर आगे की तरफ से अलग-अलग एंगल से तस्वीरें कैप्चर कर रही है। थोड़ी देर बाद (3.08.33) वह पहली पंक्ति में खड़े जयशंकर के आगे की तरफ जाकर तस्वीरें क्लिक करने लगती है। इसे देखते ही महिला स्टाफ उसके पास आती है और फोटोग्राफर से पीछे जाने की गुजारिश करती है।
इसे 3.08.50 के टाइमफ्रेम पर देखा जा सकता है। स्टाफ के वहां से जाते ही थोड़ी देर बाद फोटोग्राफर भी वहां से हटकर पीछे की ओर जाती नजर आती हैं। यह 3.09.18 के टाइमफ्रेम पर दिखाई देता है। इस दौरान जयशंकर अपने स्थान पर खड़े रहते हैं।
दावा | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान जयशंकर को पीछे हटाया गया। |
हकीकत | डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के सामने खड़ी एक कैमरा पर्सन को पीछे जाने के लिए कहा गया था। |