Breaking
5 Feb 2025, Wed

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ समारोह में जयशंकर को पीछे हटाने का दावा गलत है

रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार(20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पीछे जाकर बैठने के लिए कहा गया था। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

मनीष ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह वाकई शर्मनाक है कि अधिकारियों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को शो से हटाने की मांग की। एक भारतीय होने के नाते, मैं बहुत दुखी हूं और इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’

वीना जैन ने लिखा, ‘सभी भारतीयों को एस जयशंकर का आभारी होना चाहिए कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मोदी को ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिले ज़रा कल्पना कीजिए कि कैमरे का फोकस चुराने की कोशिश में मोदी ने कितने शर्मनाक क्षण पैदा किए होंगे!’

ऋषि चौधरी ने लिखा, ‘यह वाकई शर्मनाक है कि अधिकारियों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को शो से हटाने की मांग की। एक भारतीय होने के नाते मैं बहुत आहत हूं और इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।’ भारत सरकार को अवश्य संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’

इसके अलावा सपा नेता याशर शाह ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है

क्या है हकीकत? पड़ताल के लिए हमने ‘The Joint Congressional Committee on inaugural ceremonies (JCCIC)’ के यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2025 को हुए शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। साल 1901 से JCCIC अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह की आयोजन और क्रियान्वयन करता आया है।

इस वीडियो के 3.08.05 से देखा जा सकता है कि एक महिला फोटोग्राफर आगे की तरफ से अलग-अलग एंगल से तस्वीरें कैप्चर कर रही है। थोड़ी देर बाद (3.08.33) वह पहली पंक्ति में खड़े जयशंकर के आगे की तरफ जाकर तस्वीरें क्लिक करने लगती है। इसे देखते ही महिला स्टाफ उसके पास आती है और फोटोग्राफर से पीछे जाने की गुजारिश करती है।

इसे 3.08.50 के टाइमफ्रेम पर देखा जा सकता है। स्टाफ के वहां से जाते ही थोड़ी देर बाद फोटोग्राफर भी वहां से हटकर पीछे की ओर जाती नजर आती हैं। यह 3.09.18 के टाइमफ्रेम पर दिखाई देता है। इस दौरान जयशंकर अपने स्थान पर खड़े रहते हैं।

दावाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान जयशंकर को पीछे हटाया गया।
हकीकतडोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के सामने खड़ी एक कैमरा पर्सन को पीछे जाने के लिए कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *