सावन का महीना चल रहा है और 5 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में लकी शुद्ध ढाबे पर वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने के बाद तोड़फोड़ की थी। अब इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमे कांवड़िए खुद खाने में हड्डी डाल रहे हैं।
एक यूजर स्मार्ट खबरी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर में लकी शुद्ध ढाबा पर खाने में हड्डी मिलने पर कावड़ यात्रियों ने ढाबा पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया था। ढाबा संचालक ने अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिससे यह पता चलता है कि कावड़ियों ने खुद हड्डी रखा था।’
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर में लकी शुद्ध ढाबा पर खाने में हड्डी मिलने पर कावड़ यात्रियों ने ढाबा पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया था। ढाबा संचालक ने अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिससे यह पता चलता है कि कावड़ियों ने खुद हड्डी रखा था। pic.twitter.com/95Ey3X1MzV
— Smart Khabari (@SmartKhabari) August 3, 2025
कांग्रेस ने मुकेश गुप्ता ने लिखा, ‘इस सच्चाई को देखिये , कैसे उत्पाती कांवड़िये दंगा करते हैं , फ़ोकट का खाने के लिये ऐसे साज़िश करते हैं जिसमें इन्हें लोकल शासन प्रशासन का भी मदद मिल जाता है जो समाज, प्रदेश, देश के लिये भयंकर हानिकारक है…! योगी आदित्यनाथ के स्वघोषित रामराज्य उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर में लकी शुद्ध ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से विडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि कांवड़ियों ने खुद ही अपने खाये जा रहे वेज बिरयानी में हड्डी डाल दिये औऱ फ़िर कांवड़ियों ने वेज बिरयानी में मुर्गे की हड्डी मिलने का दावा कर ढाबे पर हंगामा खड़ा कर दिये…!’
इस सच्चाई को देखिये , कैसे उत्पाती कांवड़िये दंगा करते हैं , फ़ोकट का खाने के लिये ऐसे साज़िश करते हैं जिसमें इन्हें लोकल शासन प्रशासन का भी मदद मिल जाता है जो समाज , प्रदेश , देश के लिये भयंकर हानिकारक है…!
— Mukesh Gupta (@MukeshGuptaInc) August 3, 2025
★★ योगी आदित्यनाथ के स्वघोषित रामराज्य उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर… pic.twitter.com/PurMgAnvKI
गौरव कुशवाहा ने लिखा, ‘कावड़ यात्रा पर तो निकलेंगे लेकिन जेब में ढाबे का पैसा देने की भी ताकत नहीं है.! कावड़ यात्रा के दौरान शुद्ध लकी ढाबे में जिन कावड़ियों की वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने पर तोड़फोड़ मचा दी थी.! ढाबा संचालक ने उसका CCTV फुटेज वायरल कर दिया है,अब आप साफ देख सकते है कि कैसे पैसा ना देना पड़ें इसलिए खुद अपनी प्लैट में उस हड्डी को रख देते है.!’
कावड़ यात्रा पर तो निकलेंगे लेकिन जेब में ढाबे का पैसा देने की भी ताकत नहीं है.!😂
— Gaurav Kushwaha-Journalist (@Newscopgaurav) August 3, 2025
कावड़ यात्रा के दौरान शुद्ध लकी ढाबे में जिन कावड़ियों की वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने पर तोड़फोड़ मचा दी थी.!
ढाबा संचालक ने उसका CCTV फुटेज वायरल कर दिया है,अब आप साफ देख सकते है कि… pic.twitter.com/ttiDgutEWi
सबा खान ने लिखा, ‘ये वही कावड़ यात्रियों का CCTV फुटेज है, जहां वेज़ बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर कावड़ियों ने शुद्ध लकी ढाबे में तोड़ फोड़ की थी, अब ढाबा संचालक ने सीसीटीवी फुटेज वायरल किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कावड़िए अपनी जेब से हड्डी निकाल कर खाने में डाल लेते है ताकि खाने के पैसे ना देना पड़े, यानी कावड़ की शुद्धता और सुरक्षा के लिए हड्डी साथ में जा रही थी’
ये वही कावड़ यात्रियों का CCTV फुटेज है,
— Saba Khan (@sabakhan21051) August 3, 2025
जहां वेज़ बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर कावड़ियों ने शुद्ध लकी ढाबे में तोड़ फोड़ की थी,
अब ढाबा संचालक ने सीसीटीवी फुटेज वायरल किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कावड़िए अपनी जेब से हड्डी निकाल कर खाने में डाल लेते है ताकि खाने… pic.twitter.com/sv3nhgYhcw
इसके अलावा सचिन कश्यप, खालिद, अरुण कुशवाहा, यूथ आर्मी, इंडिया फ्रंट पेज, गुलजार, Rebel Warriors, सलमान अरशद, दविंदर पाल सिंह, राजस्थान मीडिया, Qpzm Media, अवतार तुरका, अन्ना हसन, गीता पटेल, वसीम जैदी, प्रिया राणा, रश्मि, विजय सिंह, वॉयस ऑफ़ इंडियन मुस्लिम ने भी इसी दावे के साथ वीडियो पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने ‘मुज्जफरनगर के लकी शुद्ध ढाबे’ के सम्बन्ध में गूगल सर्च किया तो अमर उजाला की वेबसाइट पर 14 जुलाई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक मुज्जफरनगर में दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर सैनी भट्टा तिराहे पर स्थित लक्की शुद्ध भोजनालय पर कांवड़िये खाना खा रहे थे तो उन्हें कस्बे के एक युवक ने बताया कि ढाबा एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति का है, जिसके बाद बस सवार कावड़ियों ने हंगामा कर दिया और ढाबे का नाम बदलवाने की मांग की।
इस सम्बन्ध में एबीपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘न्यू लक्की शुद्ध भोजनालय’ पर कांवड़ियों और ढाबा संचालको के बीच ढाबे के नाम को लेकर बहस के बाद ढाबे पर लगा हुआ बोर्ड बदल दिया गया है और अब बोर्ड पर ढाबा संचालक मोहम्मद फैजान का नाम भी लिख दिया गया है। फ़ैज़ान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि रविवार(13 जुलाई 2025) की घटना पूर्व नियोजित थी। पास के ही रहने वाले एक युवक ने जानबूझकर कांवड़ियों को उकसाया और कहा कि यह होटल मुसलमान का है जिससे विवाद शुरू हुआ। ढाबे के कर्मचारियों ने भी आरोप लगाया कि विवाद युवक की उकसावे की वजह से ही हुआ।

रिपोर्ट मे यह भी बताया गया है कि दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर दो ढाबे आसपास मौजूद हैं और दोनों एक ही परिवार के हैं। एक का नाम है लकी शुद्ध शाकाहारी ढाबा और दूसरे का न्यू लकी शुद्ध शाकाहारी ढाबा। कल जब विवाद हुआ था तब दोनों ही ढाबों पर एक ही नाम ‘लक्की शुद्ध शाकाहारी ढाबा’ के बोर्ड लगे थे। जिसे अब बदल दिया गया है।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में गूगल सर्च किया तो दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 3 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो लगा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रकरण यूपी के गोरखपुर का है।

रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर के ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट पर गुरुवार(31 जुलाई 2025) रात करीब 13 युवक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। इनमें से चार लोगों ने वेज खाना ऑर्डर किया और बाकी ने नॉनवेज। खाना सर्व होने के कुछ समय बाद एक युवक ने दावा किया कि उसकी मंचूरियन डिश में हड्डी मिली है। इस पर उसने जमकर विरोध किया और आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने गलत खाना परोसा है।
इसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक रविकर सिंह ने एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया है। रविकर सिंह का कहना है कि इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक बीच में बैठे युवक को हड्डी का टुकड़ा पकड़ाता है। जिसके बाद वह युवक मंचूरियन खा रहे अपने दोस्त को टुकड़ा पकड़ने का काम करता है। हम सालों से इस बिज़नेस में हैं, लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हैं। हमारे स्टाफ को यह अच्छे से सिखाया जाता है कि वेज और नॉनवेज की साफ पहचान और अलगाव बना कर रखें। ये आरोप बिल्कुल झूठे हैं और हमारी छवि खराब करने की कोशिश है। हमें पूरा यकीन है कि खाने का बिल न देना पड़े जिसके लिए उन लोगों ने ऐसा काम किया। अब इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत देंगे ताकि इस तरह के झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाकर किसी की मेहनत और साख को खराब करना गलत है।
वायरल वीडियो के सम्बन्ध में एनडीवी ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमे बताया है कि यह घटना गोरखपुर के शास्त्री चौक पर स्थित एक ‘बिरयानी बे’ नाम का रेस्टोरेंट की है। रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया है। वीडियो को दिखाकर उन्होंने बताया कि युवक खुद नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर वेज प्लेट में डाल रहा है। इस मामले में वो आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देंगे।
दावा | हकीकत |
मुजफ्फरनगर (यूपी) में कांवड़ियों ने ‘लकी शुद्ध ढाबा’ पर वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने का आरोप लगाकर हंगामा किया और ढाबे में तोड़फोड़ की। बाद में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कांवड़ियों ने खुद ही बिरयानी में हड्डी डाल दी थी। | मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों और ‘लकी शुद्ध ढाबा’ के संचालक का वेज बिरयानी में हड्डी को लेकर नहीं, ढाबे के नाम को लेकर विवाद हुआ था। जबकि यह वीडियो गोरखपुर का है। युवक कांवड़ यात्री नहीं, बल्कि आम ग्राहक हैं। इसका कांवड़ यात्रा से कोई संबंध नहीं है। |