Breaking
24 Dec 2024, Tue

KBC में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को ‘घोषणा मशीन’ बताने वाला सवाल नहीं पूछा गया

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट से बीस हजार का सवाल पूछते हैं। सवाल है, ‘इनमें से किस मुख्‍यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है।’कंटेस्टेंट इसका जवाब शिवराज सिंह चौहान के रूप में ऑप्‍शन बी देता है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

कांग्रेस नेता अनुमा आचार्य ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘हो सकता है कि कमाल AI का हो, लेकिन है मज़ेदार. KBC में शिवराज’

हो सकता है कि कमाल AI का हो, लेकिन है मज़ेदार.
KBC में शिवराज 😂#SundayFunday pic.twitter.com/0FxDFc4Mlu

— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) October 8, 2023

पंकज चौधरी ने घोषणा मशीन लिखते हुए इस वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है।

घोषणा मशीन … pic.twitter.com/HxolnWgr7A

— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) October 8, 2023

रोफल बाबा ने लिखा, ‘घोषणा मशीन मामा’

घोषणा मशीन “मामा” 😂 pic.twitter.com/hnSpfQFAhw

— Rofl_Baba (@aflatoon391) October 10, 2023

आम आदमी पार्टी के नेता पंकज सिंह ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj  घोषणा मशीन के नाम से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में जाने जाते हैं।’ कांग्रेस नेता शिल्पी परिहार ने लिखा, ‘अब तो कौन बनेगा करोड़पति में सवाल – कौन से मुख्यमंत्री हैं , घोषणा मशीन..? मामा देख लो.. @ChouhanShivraj’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को देखा। इस वीडियो में कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन सामने बैठे कंटेस्टेंट भूपेन्द्र चौधरी नाम से बुलाते हैं। इसीलिए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड्स सर्च किया तो KBC के 14वें सीजन का एक वीडियो मिला। 

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ भूपेंद्र चौधरी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को 20 जनवरी 2023 को KBC India को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। हमने देखा कि इस वीडियो में 20 हजार रुपये के लिए सवाल था- इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?

इसके लिए ऑप्शन में, 

A. साइना B. पीकू C. भाग मिल्खा भाग D. शाबाश मिट्‌ठू 

कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी B. पीकू को चुनते हैं। 20 हजार रुपए जीत जाते हैं। अमिताभ उनसे कहते हैं- पीकू एक कॉमेडी ड्रामा थी। इसके मुख्य कलाकार स्पोर्ट्समैन नहीं थे। कंटेंस्टेट कहते हैं- एक्टिंग के सबसे बड़े खिलाड़ी तो वही हैं सर…।

पड़ताल में हमे दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, 8 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वीडियो सरासर गलत और फर्जी है। मैं वीडियो का खंडन करता हूं। वायरल वीडियो में जो सवाल बताया जा रहा है, वह मुझसे पूछा ही नहीं गया। सही सवाल जो पूछा गया था वह है इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है? जिसका सही जवाब पिकू था।

इसके बाद हमे इसी मामले से सम्बंधित अमर उजाला की बेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, 8 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति का कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने वायरल वीडियो शेयर किया गया था जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा की ओर से लीगल सेल के राहुल श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अपराध धारा 469 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया है। मिश्रा के साथ ही उन लोगों पर भी नजर है जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है। उन पर कार्रवाई हो सकती है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताने वाला केबीसी का वायरल वीडियो एडिटेड है जबकि मूल वीडियो में ऐसा कोई भी सवाल कंटेस्टेंट से नहीं पूछा गया है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है,
जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर
+917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *