Breaking
3 Apr 2025, Thu

हाथरस कांड: बलात्कारी, दलित, ठाकुरवादी, अपरकास्ट, मोदीवादी…. कोर्ट के 167 पन्नों के फैसले पर यह रिपोर्ट आपको पढ़नी चाहिए

हाथरस के थाना चन्दपा के एक गांव निवासी युवक ने 14 सितम्बर 2020 को अपनी एक लिखित शिकायत में कहा कि ‘मेरी बहन और मेरी मम्मी घास लेने के लिये गये थे, मैं घास डालने घर गया था। मेरी मम्मी कुछ दूरी पर घास काट रही थी। मेरी बहन “पीड़िता” थोड़ी दूर पर बाजरा के खेत में में से सन्दीप पुत्र ठा. गुड्डू ने जान से मारने की नीयत से मेरी बहन का गला दबा दिया तथा मारने की पूरी कोशिश की फिर मेरी बहन चिल्लाई तो मेरी माँ ने आवाज दी कि मैं आ रही हूँ। सन्दीप आवाज सुनकर वहाँ से छोडकर भाग गया। यह घटना समय करीब 09:30 बजे सुबह की है। मेरी रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही की जाये। मैं जाति से बाल्‍मीकि हूँ।’   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *