Breaking
23 Dec 2024, Mon

यूपी में प्रदीप मिश्रा के साथ मारपीट की घटना में जातिगत एंगल नहीं है

सोशल मीडिया में एक लहुलूहान युवक का वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है, भदोही में अस्पताल में प्रदीप मिश्रा को पीटा गया है।

अनुज अग्निहोत्री ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भदोही… हिंदुत्व के हवन में ब्राह्मणों की आहूति। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर ज्ञानपुर भदोही में ब्राह्मण प्रदीप मिश्रा को कुछ दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। ब्राह्मण समाज अब गाजर मूली हो गया है, कोई हत्या कर रहा है, कोई अधमरा कर रहा है? मजाल है कोई ब्राह्मणों के लिए आवाज उठा दे। ब्राह्मणों से अच्छे दलितों के नेता हैं कम से अपने समाज की आवाज तो उठाते हैं।’

पंकज मिश्रा ने लिखा, ‘महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय परिसर ज्ञानपुर भदोही में ब्राह्मण प्रदीप मिश्रा को कुछ दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। ब्राह्मण समाज अब गाजर मूली हो गया है, कोई हत्या कर रहा है, कोई अधमरा कर रहा है? मजाल है कोई ब्राह्मणों के लिए आवाज उठा दे। ब्राह्मणों से अच्छे दलितों के नेता हैं कम से अपने समाज की आवाज तो उठाते हैं।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे शैलेन्द्र तिवारी का एक पोस्ट मिला। उनके इस पोस्ट से पता चलता है कि यह मामला ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के गांव झिंगुरपुर का है। इसी पोस्ट के जवाब में भदोही पुलिस ने बताया है कि रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों द्वारा आपस में मारपीट के प्रकरण में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसके बाद हमे इस मामले में स्थानीय पत्रकार की मदद से एक पक्ष की एफआईआर कॉपी भी मिली। इस शिकायत में ज्ञानधर मिश्र ने बताया है कि वो अपने पुराने मकान की जमीन पर निर्माण कर रहे थे, इसी दौरान श्यामनारायण मिश्रा, संदीप उर्फ शोनू मिश्रा, योगेश उर्फ़ मोनू मिश्रा ने इसी रास्ते पर दरवाजा निकालने को लेकर मारपीट की। जब प्रदीप मिश्रा, प्रिया मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अक्षय मिश्रा, मनोज मिश्रा बचाव के लिए आए तो उन्हें भी चोट लग गयी। इसके बाद शोनू मिश्रा ने अस्पताल आकार भी हमला किया।

दावायूपी में ब्राह्मणों पर अत्याचार, भदोही में प्रदीप मिश्रा को पीटा।
हकीकतभदोही में प्रदीप मिश्रा के साथ सोनू मिश्रा पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। इस घटना में जातिगत एंगल नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *