Breaking
5 May 2025, Mon

अजित डोभाल के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज नहीं हुआ, वायरल एफआईआर कॉपी फर्जी है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। वहीं इस हमले के बाद जहां एक तरफ सरकार लगातार रूप से आतंकियों की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर बेबुनियाद और झूठे पोस्ट की बाढ़ आ गई है। अब लोग दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने भारतीय सेना के एक जवान का यौन शोषण किया है। इस दावे के समर्थन में एक एफआईआर कॉपी भी वायरल है। इसके मुताबिक राजधानी दिल्ली में साउथ विहार के वसंत विहार थाने में अजित डोभाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एक यूजर टैक्टिकल ट्राइब्यून ने एक्स पर एफआईआर कॉपी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने भारतीय सेना विमानन के मेजर एस. कुमार पर यौन हमला करने की कोशिश की। उन्हें 1 मई 2025 को नई दिल्ली के सेबर ऑफिसर्स मेस में भारतीय सेना कवच दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया था।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल एफआईआर कॉपी पर नजर डाली। इस एफआईआर के मुताबिक अजित डोभाल के खिलाफ यह मामला 3 मई 2025 को साउथ विहार के वसंत विहार थाने में दर्ज हुआ है। एफआईआर का नम्बर 48 है, अजित डोभाल के खिलाफ बीएनएस की तीन धाराएँ लगाई गयी हैं।

वायरल एफआईआर कॉपी

अपनी पड़ताल में हमे साउथ विहार के वसंत विहार थाने में दर्ज 48 नम्बर की एफआईआर कॉपी मिली। इस एफआईआर के मुताबिक यह केस दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बजरंग लाल सरन ने दर्ज करवाया है। बजरंग लाल सरन की यह एफआईआर ‘Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985’ के तहत धारा 27 के तहत दर्ज की गयी है।  जिसमे राहुल और अभिषेक को आरोपी बनाया गया है। साथ ही यह एफआईआर 12 फरवरी 2025 को दर्ज हुई थी।

वसंत विहार थाने में दर्ज असल एफआईआर

इसके बाद हमने वसंत विहार एसएचओ राकेश कुमार से भी सम्पर्क किया। राकेश कुमार ने बताया कि अजित डोभाल के खिलाफ उनके थाने में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। एफआईआर नम्बर 48 पर दूसरा मामला दर्ज है, वायरल एफआईआर फर्जी है।

दावाहकीकत
दिल्ली के वसंत विहार थाने में अजित डोभाल के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज हुआ है।वायरल एफआईआर फर्जी है। वसंत विहार थाने में 48 नम्बर की एफआईआर को एडिट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *