Breaking
5 Feb 2025, Wed

दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने का दावा करने वाला ओपेनियन पोल फर्जी है

दिल्‍ली चुनाव में प्रचार का शोर अब थम चुका है कल यानी 5 फरवरी गुरुवार को राजधानी में वोट डाले जाएंगे। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी। इस बीच सोशल मीडिया में समाचार चैनल ‘आजतक’ का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में दावा है कि ओपेनियन पोल में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल चौथी बार सरकार बनाएंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता रघुविन ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली में केजरीवाल का जादू चल रहा है भाजपा कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। फिर लाएंगे केजरीवाल’

आआप कार्यकर्त्ता साक्षी गुप्ता लिखा, ‘दिल्ली चुनाव से ठीक पहले आजतक का सर्वे केजरीवाल का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय आम आदमी पार्टी को 56-58 सीटों पर बढ़त कांग्रेस एक बार फिर ये तो प्रचंड जीत है, वाक़ई में मान गये केजरीवाल को, हमें भी विधायक उसी का बनाना है जिस पार्टी का मुख्यमंत्री बन रहा हो’

इसके अलावा पुरषोत्तम, देवेश ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे आज तक की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर भी वायरल ओपिनियन पोल नहीं मिला। हालांकि आज तक की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। जिसमें इस ओपिनियन पोल को आज तक ने फर्जी बताया है। रिपोर्ट के अनुसार आज तक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं चलाया है। आजतक के एंकर सईद अंसारी की AI वॉइस का इस्तेमाल किया गया है, सईद ने भी बताया कि उन्होंने ऐसी कोई खबर नहीं पढ़ी है।

इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग की अधिसूचना भी मिली। चुनाव आयोग ने बताया है कि दिल्ली चुनाव खत्म होने तक किसी भी तरह के एग्जिट और ओपेनियन पोल पर प्रतिबन्ध रहेगा।

दावाआज तक के ओपेनियन पोल में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल चौथी बार सरकार बनाएंगे।
हकीकतयह ओपेनियन पोल फर्जी है, इसे AI से बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *