दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रण अब और भीषण हो गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाले इस त्रिकोणीय मुकाबले के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। तीनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में केजरीवाल के बनाए एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात की है।
दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फ़ैल कभी up के स्कूलों मे भी रील बना लो हकीकत पता चल जायेगा वैसे ये बच्चे खुद इस चौथी फैल से तो ज्यादा होशियार है। बच्चों कों समझाने की जरुरत नहीं है।’
केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फ़ैल 😂😂
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 9, 2025
कभी up के स्कूलों मे भी रील बना लो हकीकत पता चल जायेगा
वैसे ये बच्चे खुद इस चौथी फैल से तो ज्यादा होशियार है।
बच्चों कों समझाने की जरुरत नहीं है। @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Eg7fOVUJyx
विक्की ने लिखा, ‘अरविन्द जी ने कहा था न कि एक दिन मोदी जी को भी स्कूल भेज के रहेंगे भले रील बनाने के लिए गए , लेकिन गए तो सही वो भी केजरीवाल जी के बनाए स्कूल में अपना बनाया एक सरकारी स्कूल भी नही दिल्ली के मुकाबले जहाँ रील बनाई जाए’
@ArvindKejriwal जी ने कहा था न कि एक दिन मोदी जी को भी स्कूल भेज के रहेंगे
— tkb🇮🇳🇮🇳 (@bhatvicky73) January 10, 2025
भले रील बनाने के लिए गए , लेकिन गए तो सही वो भी केजरीवाल जी के बनाए स्कूल में
अपना बनाया एक सरकारी स्कूल भी नही दिल्ली के मुकाबले जहाँ रील बनाई जाए
Thank you Kejriwal ji 🙏pic.twitter.com/9vB8ODe3WA
आप नेता हरीश प्रसाद ने लिखा, ‘केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फ़ैल वैसे ये बच्चे खुद इस चौथी फैल से तो ज्यादा होशियार है। बच्चों कों समझाने की जरुरत नहीं है।’
केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फ़ैल 😂😂
— Harish Prasad Semwal (@harishprasad81) January 10, 2025
वैसे ये बच्चे खुद इस चौथी फैल से तो ज्यादा होशियार है।
बच्चों कों समझाने की जरुरत नहीं है। @ArvindKejriwal pic.twitter.com/FtKFmIAUd2
आदर्श ने लिखा, ‘केजरीवाल के स्कूलों में रील बनाते हुए 4 फेल’
केजरीवाल के स्कूलों में रील बनाते हुए 4 फेल 😃pic.twitter.com/V5bKEythyv
— आदर्श🚩महराज (गालीबाज) (@AdarshY2024) January 11, 2025
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल पर मिला।
वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद ने नई ऊर्जा से भर दिया। इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने बताया कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ने से कैसे अब पढ़ाई में भी उनका मन खूब लग रहा है। pic.twitter.com/H7cGgIxU10
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2023
पीएम मोदी ने 18 दिसम्बर 2023 को एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद ने नई ऊर्जा से भर दिया। इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने बताया कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ने से कैसे अब पढ़ाई में भी उनका मन खूब लग रहा है।’
दावा | पीएम मोदी ने दिल्ली में केजरीवाल के बनाए स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। |
हकीकत | पीएम मोदी की वाराणसी के स्कूली बच्चों के साथ हुई मुलाकात के वीडियो को दिल्ली के सरकारी स्कूल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। |