Breaking
8 Jan 2025, Wed

दिल्ली में पीएम मोदी का भाषण ‘Teleprompter’ की वजह से नहीं रुका, वायरल वीडियो एडिटेड है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। हालांकि अभी तक दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ कांग्रेस और भाजपा ने भी यहां पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच सोशल मीडिया में पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान रुक जाते हैं, वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि Teleprompter फेल होने की वजह से मोदी रुक गए थे। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी ने लिखा, ‘दिल्ली में BJP की तरह मोदी जी का Teleprompter भी Fail हो गया’

आम आदमी पार्टी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में BJP की तरह मोदी जी का Teleprompter भी Fail हो गया….’

आआप दिल्ली ने लिखा, ‘लोकार्पण करके यहाँ आया हूँ.. ERROR 404 ‼️Teleprompter Not Found’

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘टेलीप्रॉम्प्टर फेल साहेब के संग हो गया खेल’

कांग्रेस केरल ने लिखा, ‘असहाय प्रधानमंत्री जी! टेलिप्रॉम्प्टर ने बीच में ही काम करना बंद कर दिया. इसके बिना एक शब्द भी नहीं बोल सकते. लोग सोचते हैं कि मोदी सभी को नियंत्रित करते हैं, जबकि वह टेलीप्रॉम्प्टर ऑपरेटर और स्क्रिप्ट राइटर के नियंत्रण में हैं।’

निमो यादव ने लिखा, ”जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी याददाश्त कमजोर होती जाती है और आप चीजें भूलने लगते हैं। अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उम्र हावी होती दिख रही है। वह भूल गए कि एक रैली के दौरान वह क्या कहने वाले थे. इस महत्वपूर्ण समय में, जब अन्य देशों के साथ भारत के राजनयिक संबंध सबसे अच्छी स्थिति में नहीं हैं, देश ऐसे प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो महत्वपूर्ण चीजों को भूलना शुरू कर रहा है। अब नरेंद्र मोदी के लिए अपने पद त्यागने का समय आ गया है।

इसके अलावा शांतनु, काव्या, दिनेश पुरोहित, रुचिरा चतुर्वेदी, सुरेन्द्र राजपूत, राम सिंह, राम गुप्ता, विनय मिश्रा, लुटयंस मीडिया, रोशन राय, ध्रुव राठी पैरोडी, निगार परवीन, साक्षी, शिल्पी परमार, अंकित मयंक, चन्दन यादव, अनिका पांडेय, लावण्या जैन, बिट्टू शर्मा, रोहिणी आनन्द, रविन्द्र कपूर, तन्मय ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि इस वीडियो में पीएम मोदी ‘लोकार्पण’ की बात कर रहे हैं। हमने दिल्ली के संदर्भ में इन कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो 5 जनवरी 2025 की एबीपी न्यूज की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार(05 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने वाले साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से सहित 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इससे पहले, प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और इस दौरान यात्रियों से संवाद भी किया। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के इस हिस्से के निर्माण की लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को अपना प्रथम नमो भारत संपर्क मिल गया। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच लाखों यात्रियों को तीव्र गति और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा।

इसके बाद हमे वायरल वीडियो पीएम मोदी की सभा का वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर मिला। दिल्ली के रोहिणी में पीएम मोदी की इस सभा को 5 जनवरी को प्रसारित किया गया था। इस वीडियो में एक मिनट से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि साथियों मैं अभी दिल्ली के विकास से जुडी हजारों-करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके यहाँ आया हूँ।

इस दौरान सभा में मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाते हैं, इस वजह से पीएम मोदी अपना संबोधन रोक देते हैं। कुछ देर बाद मोदी कहते है कि दिल वालों की दिल्ली का ये उत्साह, उमंग, हौसला वाकई अद्दभुत है। आप सभी का बहुत बहुत अभिनंदन। पीएम मोदी इसके बाद अपना संबोधन जारी रखते हैं।

दावादिल्ली में पीएम मोदी का भाषण Teleprompter की वजह से रुक गया।
हकीकतपीएम मोदी के संबोधन के दौरान सभा में मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगा रहे थे इसीलिए पीएम मोदी ने कुछ देर के लिए बोलना बंद कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *