Breaking
12 Mar 2025, Wed

फ्रांस में पीएम मोदी का टैक्सी में जाने का दावा गलत, वायरल तस्वीर एडिटेड है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। इससे पहले वह 11 और 12 फरवरी को फ्रांस में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों समेत कई बड़े नामों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने AI से जुड़े शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया था। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में एक गाडी की नम्बर प्लेट के नीचे ‘ला प्राइमा ऐप इन इटालिया प्रति आई टैक्सी’ लिखा हुआ है। लोग दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी को फ़्रांस में टैक्सी से सफर करना पड़ा।

सुनील ने लिखा, ‘अबे फ्रांस वालो हमारे विष गुरू की ईतनी बेईज्जती तो मत करो टैक्सी से ले कर नही जाना चाहिऐ था’

एक यूजर रोफ्ल बाबा ने लिखा, ‘जो 8000 करोड़ का फ्लाइट में घूमता है जो 10 लाख का सूट पहनता है ,फ्रांस का हिम्मत कैसे हुआ कि उस बंदे को टैक्सी में घुमाने का?? अब यहां के मासूम भक्त अपने मासूम पिताजी को कैसे defend करेंगे??’

इसके अलावा यासर शाह, नीरू यादव ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया है

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर में समाचार एजेंसी ANI के एक्स अकाउंट पर मिला। 30 अक्टूबर 2021 को एनआई द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को और वायरल तस्वीर को मिलाकर देख सकते हैं। दोनों तस्वीर एक समान हैं लेकिन वायरल तस्वीर में टैक्सी के संकेत वाला बोर्ड एडिट कर लगाया गया है।

एएनआई ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि पीएम मोदी ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। बैठक केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन यह एक घंटे तक चली। पीएम और पोप ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसका उद्देश्य उद्देश्य था हमारे ग्रह को बेहतर बनाना, जैसे कि जलवायु परिवर्तन से लड़ना और गरीबी को दूर करना।

हमे इस मामले का एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में भी पीएम की गाडी में टैक्सी नहीं लिखा हुआ है।

दावापीएम मोदी को फ्रांस में टैक्सी से जाना पड़ा।
हकीकतवायरल तस्वीर एडिटेड है, असल तस्वीर साल 2021 में पीएम मोदी के इटली दौरे की है। इस तस्वीर में गाड़ी में टैक्सी नहीं लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *