देश में बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार खिलाफ विपक्षी दल हमलावर हैं। विपक्ष के बयानों में ‘2 करोड़ रोजगार’ का खासा जिक्र है। आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने इस वादे को पूरा नहीं किया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि नरेंद्र मोदी या उनकी पार्टी ने ऐसा कोई वादा नहीं किया था।
कांग्रेस पार्टी के ऑफिशल अकाउंट ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मोदी जी, 7 साल पहले आप हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने वाले थे, यानी अब तक 14 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था लेकिन हकीकत में 14 करोड़ से ज्यादा नए लोग बेरोजगार हो गए हैं।एक दूसरे ट्विट में कांग्रेस नेता पवन बंसल के हवाले से कहा गया है कि इस सरकार ने 7 साल पहले जब सत्ता संभाली थी, तो प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन हुआ ठीक उसके विपरीत, पिछले वर्ष विभिन्न क्षेत्रों से ढ़ाई करोड़ युवाओं के रोजगार चले गये।’
मोदी जी, 7 साल पहले आप हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने वाले थे, यानी अब तक 14 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन हकीकत में 14 करोड़ से ज्यादा नए लोग बेरोजगार हो गए हैं। pic.twitter.com/oAjzlO7ASP
— Congress (@INCIndia) March 12, 2021
प्रियंका गाँधी ने लिखा, ‘हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली बीजेपी सरकार में रोजगार की स्थिति देखिए। बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर, 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली, भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं। झूठे वादे नहीं, छात्रों को नौकरी चाहिए।’
हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 12, 2021
👉बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर
👉28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली
👉 भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं
झूठे वादे नहीं #StudentsWantJobs
कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा ने कहा, ‘मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोज़गार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था लेकिन नौकरियाँ देने के बदले इस सरकार ने छात्रो को धोखा देने का काम किया है, यह लड़ाई देश के प्रत्येक नागरिक की है और सबको मिलकर इस तानाशाह सरकार से लड़ना होगा।’
मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोज़गार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था लेकिन नौकरियाँ देने के बदले इस सरकार ने छात्रो को धोखा देने का काम किया है, यह लड़ाई देश के प्रत्येक नागरिक की है और सबको मिलकर इस तानाशाह सरकार से लड़ना होगा : @LambaAlka जी pic.twitter.com/YRwER2jpiN
— NSUI (@nsui) March 12, 2021
विनोद कापडी ने लिखा, ‘हर साल 2 करोड़ रोज़गार के ऐलान के बाद डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी रोज़गार के ऐलान को मास्टर स्ट्रोक कहने वाले आते ही होंगे।’
हर साल 2 करोड़ रोज़गार के ऐलान के बाद डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी रोज़गार के ऐलान को मास्टर स्ट्रोक कहने वाले आते ही होंगे। https://t.co/6TPpelkdEb
— Vinod Kapri (@vinodkapri) June 14, 2022
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी एक तख्ती लिए बैठे हैं, इसमें भी 2 करोड़ रोजगार की मांग का वादा दोहराया गया है।
We want 2 crore jobs you promised, we don't want contractual Agnipath!#AgnipathWapasLo #SatyagrahAgainstAgnipath pic.twitter.com/Iu8d7uzHeJ
— Indian Youth Congress (@IYC) June 19, 2022
मोहम्मद जुबैर ने भी एक ट्वीट में दो करोड़ रोजगार की बात कही है।
In 2014 they said 2 crore jobs. Why are they cheating the youth like this? If someone cheats we can't forgive them. https://t.co/0AqN7qOnPd
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 6, 2018
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कवरेज के दौरान पत्रकार अजीत अंजुम ने एक वकील से सवाल करते हुए पूछा कि मोदी सरकार ने साढ़े 6 साल में कितने लोगों को नौकरी दे दी, हर साल दो करोड़ नौकरी हर साल बोला था तो साढ़े 6 साल में कम से कम 12-13 लाख को मिलना चाहिए। अजीत अंजुम ने आगे यह भी कहा कि मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने को कहा लेकिन अब पकौड़ा तलिए, बीजेपी के ऐसे समर्थक भी होते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों की मांग करते हुए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया था। समाचार बेबसाईट आजतक के मुताबिक ‘रोज़गार दो’ अभियान को लॉन्च करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का अपना वादा पूरा नहीं किया।
केंद्र सरकार के खिलाफ रोजगार न देते का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर दो करोड़ रोजगार देने की बात अक्सर लिखी जाती है। पत्रकार रोहिणी सिंह, हंसराज मीणा, द प्लुरल्स पार्टी, सदफ आफरीन ने भी ट्वीट में इसी का जिक्र किया है। फेसबुक पर लोग यही दावा करते हैं।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व की खबरों को खंगाला तो नवम्बर 2013 को समाचार बेबसाईट फर्स्टपोस्ट और इकोनॉमिक टाइम्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। भाजपा के उस वक्त के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की यूपी के आगरा रैली को लेकर यह खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर में दावा किया गया कि पीएम ने रैली में एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया है।
इसके बाद हमने पीएम मोदी की आगरा रैली के वीडियो को खंगाला। हमे यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल पर मिला। 21 नवंबर 2013 को गुजरात के तत्कालीन सीएम और बीजेपी के पीएम पद के दावेदार मोदी की आगरा में रैली थी। अपने इस भाषण(नीचे वीडियो में 18 मिनट से) में पीएम मोदी ने रोजगार का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘दिल्ली में बैठी हुई कांग्रेस की सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनेगी तो वे हर वर्ष एक करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे। भाइयों-बहनों आप मुझे जवाब देंगे, मैं आपसे सवाल पूछूं, आप जवाब देंगे। कांग्रेस ने लोकसभा के चुनाव में वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। वादा किया था, पूरे ताकत से बोलो वादा किया था, कांग्रेस ने वादा किया था, वादा निभाया? आपमें कोई है भाई जिसको दिल्ली सरकार ने नौकरी दी हो। आपमें कोई है जिसको दिल्ली सरकार ने रोजगार दिया हो।’
नरेंद्र मोदी के इस भाषण से यह बात स्पष्ट है कि वो यहाँ एक करोड़ रोजगार देने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि कांग्रेस पर अपना वादा पूरा न करने का आरोप लगा रहे हैं। इसका मतलब है कि फर्स्टपोस्ट और इकोनॉमिक टाइम्स ने नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर भ्रामक खबर प्रकाशित की थी।
पड़ताल में हमने रोजगार को लेकर पीएम मोदी के कांग्रेस पर आरोप को इन्टरनेट पर तलाशा तो पता चला कि कांग्रेस ने 2004 लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में ‘एक करोड़ रोजगार हर साल’ देने का वादा किया था, नरेंद्र मोदी ने आगरा की सभा में इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था।
इसके बाद हमने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो को पढ़ा। भाजपा ने 2014 के मेनिफेस्ट में रोजगार का 13 बार जिक्र किया गया है लेकिन सरकार बनने के बाद कितने लोगों को रोजगार देंगे इस संख्या का जिक्र मेनिफेस्टो में नहीं है। 16वीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में भाजपा ने एक वीडियो के माध्यम से रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इस वीडियो में कितने लोगों को रोजगार देंगे, इसका जिक्र नहीं हैं।
राहुल गाँधी ने की संसद ‘दो करोड़ रोजगार’ की बात: 21 जुलाई 2018 राहुल गांधी ने संसद में बोलते हुए रोजगार का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया था। हर भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को मैं हर साल रोजगार दूंगा और सच्चाई है कि सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
राहुल गाँधी के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार को लेकर बहुत सारे भ्रम फैलाए जा रहे हैं और फिर एक बार सत्य को कुचलने का प्रयास, आधारहीन बातें, कोई जानकारी नहीं ऐसे गपगोले चलाना। अच्छा होगा अगर उसमें थोड़ा बारिकी से ध्यान देते तो देश के नौजवानों को निराश करके राजनीति करने का पाप नहीं करते। सरकार ने सिस्टम में रोजगार से संबंधित अलग-अलग आंकड़ों को देश के समक्ष हर महीने प्रस्तुत करने का निर्णय किया है।
टाइम्स नाऊ के इंटरव्यू में 2 करोड़ रोजगार देने के आरोप को पीएम मोदी ने नकारा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स नाऊ को 19 अप्रैल 2019 को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में रोजगार के मुद्दे पर सवाल किया गया। पत्रकार राहुल शिवशंकर ने कहा कि आपकी सरकार ने कहा था कि 10 करोड़ जॉब्स देंगे 5 साल के बाद, इसी बीच पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा ‘आप रिसर्च करते हैं क्या।’
राहुल शिवशंकर ने कहा कि आंकड़े आए हैं। जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि रिसर्च कीजिए, कब कहा, कहां कहा, कहां लिखा हुआ है। वो भी जरा एक बार चेक कर लीजिए। लेकिन अगर कांग्रेस जो चर्चा कर रही है वही आपके सवाल का आधार है। टाइम्स नाऊ को रिसर्च टीम बनानी चाहिए।’
दावा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव में हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने इस वादे को पूरा नहीं किया। |
हकीकत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा नहीं किया था। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दो करोड़ जैसी कोई संख्या नहीं बताई थी। |