Breaking
2 Apr 2025, Wed

संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर गद्दार लिखने की बात नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है

महाराष्ट्र में कुणाल कामरा विवादों में चल रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो में शिवसेना के प्रमुख नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया में शिवसेना नेता संजय निरुपम का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में संजय निरुपम कहते हैं कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है।

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये शिंदे सेना के नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे को खुले आम गद्दार कह रहे हैं और FIR सिर्फ कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ हो रही है? ये भाजपा सरकार का दोहरा रवैया क्यों?’

आफरीन ने लिखा, ‘संजय निरुपम को 2 साल पहले एकनाथ शिंदे को एक गद्दर कहते हुए सुनिए। कुणाल कामरा से नाराज़ हैं कि शिंदे को गद्दार क्यों बोला क्योंकि अब वह शिंदे पार्टी में हैं।’

आईएनसी न्यूज ने लिखा, ‘संजय निरुपम जी, आप तो राजनीति के “पलटी मार” वाले सुपरस्टार हो! संजय निरुपम कह रहे है कि कुणाल कामरा को सबक सिखाएंगे। अरे, पहले अपनी गिरगिटी चाल को तो देख लो! 2 साल पहले शिंदे को गद्दार बोला, अब उनके साथ गलबहियां कर रहे हो। जनता सब जानती है, तुम्हारा असली चेहरा!’

अनहत ने लिखा, ‘क्या इस व्यक्ति का नाम संजय निरुपम हैं जो कह रहा है कि शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि “मेरा बाप गद्दार है” क्या शिंदे के गुंडे और BMC वाले संजय निरुपम के घर जाएँगे? क्या मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस संजय निरुपम के बैंक खाते सील करेंगे?’

इसके अलावा राजीव निगम, रिजवान, शुभदेश सिंह, अमोक ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर मिला। तीन मिनट के इस वीडियो को 10 मई 2024 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में संजय निरुपम कहते हैं कि किसी की बत्तमीजी का जवाब दिया गया है, शिवसेना उबाठा(यूबीटी) की महिला सांसद ने कहा है कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप ग़द्दार है। श्रीकान्त शिंदे कल्याण लोकसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार हैं।

संजय निरुपम ने आगे कहा कि मैं उनको जवाब देना चाहता हूँ कि गद्दारी तो धोखा तो शिव सेना (यूबीटी) ने दिया है, उद्धव ठाकरे ने धोखा दिया है। उन्होंने भाजपा, जनता और बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया है। अगर आप चाहते हैं कि श्रीकांत के माथे पर भी ‘मेरा बाप गद्दार है’ लिखा हो, तो आगे बढ़ें। आदित्य ठाकरे के माथे पर ‘मेरा बाप महा गद्दार है’ लिखना चाहिए क्योंकि उन्होंने सच में धोखा दिया है।

इस सम्बन्ध में संजय निरुपम का एक्स पोस्ट भी मिला, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘शिवसेना उबाठा की महिला सांसद ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है।उन्होंने कहा है कि श्रीकांत के माथे पर लिखा है कि मेरा बाप ग़द्दार है।अगर उन्हें अपने बयान पर शब्दश: विश्वास है तो आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप महा ग़द्दार है।क्यों ?क्योंकि ग़द्दारी तो उनके पिता ने की थी बीजेपी से युती तोड़कर।महा ग़द्दारी तो उनके पिता ने की थी बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि देकर और जिस कॉंग्रेस के वे ताउम्र विरोधक थे, उससे हाथ मिलाकर।इस महा ग़द्दारी पर उबाठा को साँप क्यों सूँघ जाता है ?’

इसके अलावा हमे इस सम्बन्ध में 10 मई 2024 को टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना उबाठा(यूबीटी) की महिला सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई उत्तर पूर्व सीट से उम्मीदवार संजय दीना पाटिल के समर्थन में घाटकोपर में एक चुनावी रैली की, इस दौरान उन्होंने कहा 1975 में प्रदर्शित फिल्म दीवार का संदर्भ दिया। उन्होंने कहा, एक हिंदी फिल्म थी जिसमें बेटे के हाथ पर लिखा था मेरा बाप चोर है। इसी तरह श्रीकांत शिंदे के माथे पर ‘मेरा बाप गद्दार है’ लिखा जाना चाहिए।

दावा हकीकत
संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है।संजय निरुपम का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में वो शिवसेना यूबीटी की महिला सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बयान का विरोध कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *