सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में फ्लाइट में एक यात्री दूसरे यात्री को थप्पड़ मारते हुए नजर आता है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि युवक को उसकी दाढ़ी-टोपी, उसकी धार्मिक पहचान और मुसलमान होने की वजह से पीटा गया। कई लोग पीड़ित का धर्म का उल्लेख करते हुए घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये थप्पड़ इस मुसलमान के गाल पर नहीं बल्कि संविधान के गाल पर पड़ा है इस नराधम आदमी को जेल में होना चाहिये। समाज में ऐसे आतंकवादी की कोई जगह नहीं है’
ये थप्पड़ इस मुसलमान के गाल पर नहीं बल्कि संविधान के गाल पर पड़ा है
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) August 1, 2025
इस नराधम आदमी को जेल में होना चाहिये ।
समाज में ऐसे आतंकवादी की कोई जगह नहीं है
pic.twitter.com/IPhjEOAK8D
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘बढ़ी हुई दाढ़ी और जालीदार टोपी पहनकर फ्लाइट में चढ़ने की सजा मोदी सरकार दी जा रही है।’
बढ़ी हुई दाढ़ी और जालीदार टोपी पहनकर फ्लाइट में चढ़ने की सजा मोदी सरकार दी जा रही है। pic.twitter.com/2dlZMxC2RO
— I.P. Singh (@IPSinghSp) August 1, 2025
एक पैरोडी हैंडल निम्मो यादव ने लिखा, ‘एक मुस्लिम आदमी को घबराहट हो रही थी और वह रो रहा था, क्योंकि वह पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था। केबिन क्रू उसकी मदद कर रहा था, लेकिन एक संघी आदमी ने उसे सिर्फ़ इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसने टोपी पहन रखी थी। इस संघी आदमी को हवाई यात्रा करने से रोक दिया जाना चाहिए।’
Muslim man was having a panic attack and crying, as it was his first time flying.
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) August 1, 2025
Cabin crew was helping him but a sanghi man slapped him just because he was wearing a skull cap.
This sanghi man should be barred from flying.pic.twitter.com/u6MHZy4QPh
पूजा माथुर ने लिखा, ‘ऐसे कब तक मार खाते रहेंगे आप? IndiGo फ्लाइट की यह घटना अत्यंत शर्मनाक है। यदि इस तरह की मानसिकता पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह समाज के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। पूरे देश में इस्लामोफोबिया की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है।… संघी आतंकी मानसिकता के लोगो पर अगर IndiGo6E कोई सख्त कारवाई नहीं करती है तो हमें चाहिए कि हम Indigo का पूर्ण रूप से Boycott करें।’
संघी आतंकी मानसिकता के लोगो पर अगर @IndiGo6E कोई सख्त कारवाई नहीं करती है तो हमें चाहिए कि हम #Indigo का पूर्ण रूप से #Boycott करें।
— Pooja Mathur (@PoojaMathur01) August 1, 2025
सभी साथी अपने प्रोफ़ाइल से पोस्ट करें 👇#BoycottIndigo #StopIslamophobiaInIndia https://t.co/MTgvbPS2Jf
कविश अजीज ने लिखा, ‘दाढ़ी टोपी देखी नहीं की भूखा भेड़िया जाग जाता है इस नीच, नफरती की शक्ल पहचान लीजिए। इंडिगो फ्लाइट में एक मुस्लिम लड़के की तबीयत खराब हुई थी इसने थप्पड़ मार दिया। तमाम पैसेंजर्स ने उससे कहा कि आपने थप्पड़ क्यों मारा तो इसका जवाब था कि उसको प्रॉब्लम है।’
दाढ़ी टोपी देखी नहीं की भूखा भेड़िया जाग जाता है
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 1, 2025
इस नीच, नफरती की शक्ल पहचान लीजिए। इंडिगो फ्लाइट में एक मुस्लिम लड़के की तबीयत खराब हुई थी इसने थप्पड़ मार दिया।
तमाम पैसेंजर्स ने उससे कहा कि आपने थप्पड़ क्यों मारा तो इसका जवाब था कि उसको प्रॉब्लम है। pic.twitter.com/00dSRFsWlx
आरजेडी कार्यकर्त्ता प्रतीक पटेल ने लिखा, ‘हिंदू-मुस्लिम के नफ़रत से ये मुल्क बर्बाद हो रहा है। ये भाई फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे, इन्हें पैनिक अटैक आया। फ्लाइट अटेंडेंट इन्हें संभाल रही थी तभी एक नीच व्यक्ति थप्पड़ मार देता है। ये पक्का नीच आदमी संघी नहीं तो भाजपा का वोटर होगा. ऐसे नफ़रत से देश कभी विकसित नहीं होगा।’
हिंदू-मुस्लिम के नफ़रत से ये मुल्क बर्बाद हो रहा है।
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) August 1, 2025
ये भाई फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे, इन्हें पैनिक अटैक आया। फ्लाइट अटेंडेंट इन्हें संभाल रही थी तभी एक नीच व्यक्ति थप्पड़ मार देता है।
ये पक्का नीच आदमी संघी नहीं तो भाजपा का वोटर होगा. ऐसे नफ़रत से देश कभी विकसित नहीं होगा। pic.twitter.com/SE3QOKDDli
अंशिका सिंह यादव ने लिखा, ‘फ्लाइट के अंदर ये चश्मा लगाया हुआ जो मोदीभक्त दिख रहा है आपको किसने एक मुस्लिम को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि वह मुस्लिम है नफरत सीख रहा है इंडिया, तभी तो दौड़ने की जगह खींच सकता जा रहा है कई क्षेत्रों में इंडिया यही थप्पड़ किसी विधायक सांसद या फिर रासुकदार आदमी को मार के दिखाता है फ्लाइट के अंदर ही इसका कीमा बना देता वो, लेकिन क्योंकि गरीब को मारा है इसलिए क्या ही होगा और ऊपर से वह मुसलमान’
फ्लाइट के अंदर ये चश्मा लगाया हुआ जो मोदीभक्त दिख रहा है आपको किसने एक मुस्लिम को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि वह मुस्लिम है
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) August 1, 2025
नफरत सीख रहा है इंडिया, तभी तो दौड़ने की जगह खींच सकता जा रहा है कई क्षेत्रों में इंडिया
यही थप्पड़ किसी विधायक सांसद या फिर रासुकदार आदमी को मार… pic.twitter.com/YECaQ8lL8i
सलमान निजामी ने लिखा, ‘इंडिगो की एक उड़ान में देरी होने पर एक मुस्लिम यात्री को घबराहट का दौरा पड़ा। एक अन्य यात्री ने झुंझलाहट में उसे थप्पड़ मार दिया। क्या यह विशेषाधिकार था, या सिर्फ़ नफ़रत? हमारा समाज चिंताजनक रूप से असहिष्णु होता जा रहा है। पीड़ित के साथ खड़े होने वालों को सलाम। मानवता अभी मरी नहीं है।’
A Muslim passenger suffered a panic attack after an IndiGo flight was delayed. Another passenger, out of frustration, slapped him. Was it privilege, or just plain hate? Our society is becoming disturbingly intolerant. Kudos to those who stood by the victim. Humanity isn’t dead… pic.twitter.com/rBrtUdVLGH
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) August 1, 2025
इसके अलावा जाकिर अली त्यागी, वसीम अकरम त्यागी, दिव्या कुमारी, जमील खान, रिजवान हैदर, शीतल यादव, अफगान खान, तारिक अनवर, शेख जावेद, मुश्तकीम मेवाती, पवन, रेबिल, तरुन गौतम, विक्रम, इराफन इशाक, ऋतू चौधरी, तनवीर रंगरेज, सैफ इलाहाबादी, नरगिस बानो, मिस्टर कूल, क्रांति कुमार ने भी इस वीडियो को सांप्रदायिक दावों के साथ पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे इस सम्बन्ध में पत्रिका की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-138 में विमान के लैंड करने के बाद एक यात्री को पैनिक अटैक आया, जिसके बाद अचानक एक अन्य यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
हमे इस सम्बन्ध में इंडिगो के एक्स हैंडल पर इस मामले में स्पष्टीकरण भी मिला इंडिगो ने बताया है कि हमें अपनी एक उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। हमारे चालक दल ने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य किया। संबंधित व्यक्ति की पहचान अभद्र व्यक्ति के रूप में की गई और आगमन पर उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है। हम अपनी सभी उड़ानों में एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
We are aware of an incident involving a physical altercation on board one of our flights. Such unruly behaviour is completely unacceptable and we strongly condemn any actions that compromise the safety and dignity of our passengers and crew.
— IndiGo (@IndiGo6E) August 1, 2025
Our crew acted in accordance with…
इसके बाद हमे दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो की फलाइट से मुंबई के होटल में काम करने वाला हुसैन अहमद मजूमदार (32) कोलकाता आ रहा था। उसका परिवार असम के सिलचर में रहता है। हुसैन अहमद मजूमदार को फलाइट में पैनिक अटैक आया, तभी एक दूसरे यात्री हफीजुल रहमान ने हुसैन को थप्पड़ मार दिया।
दावा | इंडिगो की फ्लाइट में युवक को उसकी दाढ़ी-टोपी की वजह से पीटा गया। मोदी सरकार में मुसलमानों के खिलाफ नफरत बढ़ी है। |
हकीकत | घटना में पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय से हैं। |