Breaking
14 Oct 2025, Tue

वाराणसी में रोपवे टूटने नहीं टूटा, वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ का है

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक करीब 3.8 किमी लबे रोपवे परियोजना पर कार्य चल रहा है। जो अंतिण चरण में है। पूरे प्रोजेक्ट पर 815.58 करोड़ रुपये खर्च होना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत कैंट स्टेशन, भारत माता मंदिर परिसर, रथयात्रा औऱ गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाये जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि वाराणसी में उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिरा। 

शीतल यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बनारस में मोदी जी ने 4 KM का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बनवाया।  उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिरा — और मज़े की बात, इस डिब्बे में भाजपा का नेता भी साथ में बैठा था।  इतनी लागत और नतीजा – ज़मीन पर धड़ाम!’

विथ प्रियंका गाँधी ने लिखा, ‘बनारस में मोदी जी का 4 KM का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बना।  उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिरा — और मज़े की बात, इसमें भाजपा का नेता भी साथ में गिर पड़ा!  इतनी लागत और नतीजा – ज़मीन पर धड़ाम, भ्रष्टाचार के नए आयाम’

राज कुमार शर्मा ने लिखा, ‘बनारस में भी मोदी जी ने कमाल कर दिखाया! 4 KM का रोपवे 800 करोड़ में बनवाया, और वो भी टूट गया। मोदी जी, सच बताइए… अपनी माँ की कसम, कितना कमीशन खाया?’

इसके अलावा रणवीर सिंह, एएफ खान, गोलू कुमार, राजवीर साहू, नेहा यादव ने भी इस वीडियो को वाराणसी का बताया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे वायरल वीडियो के सम्बन्ध में ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 25 अप्रैल 2025 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर स्थित रोपवे की ट्रॉली गिरने से हादसा हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक पैकरा, भाजपा नेता दया सिंह, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल मंदिर से नीचे की ओर आ रहे थे। उस दौरान अंतिम छोर पर हादसा हुआ।  जिससे भरत वर्मा के हाथ और अन्य जगहों पर चोटें आई है।

इस दुर्घटना के बाद छत्तीसगढ़ सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा कि डोंगरगढ़ में रोपवे हादसे का समाचार मिला है। रोपवे में वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक पैकरा ,भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत अनेक लोग सवार थे। हादसे में भरत वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं, शेष सभी कुशल हैं। भरत वर्मा जी के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

दावा हकीकत
यूपी के वाराणसी में वाराणसी में उद्घाटन होते ही रोपवे का डिब्बा टूटकर नीचे गिरा। वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का है, जहाँ अप्रैल माह में हादसा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *